केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। सियासी पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। बिहार में JDU और RJD ने भी पोस्टर जारी कर अपनी भूमिका का दावा किया। कांग्रेस जनता को लुभाने के प्रयास में जुटी है। JDU ने लिखा नीतीश कुमार ने दिखाया अब देश…’
केंद्र की मोदी सरकार ने कल आधिकारिक रूप से जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है। ऐसे में सियासी गलियारों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। देश के तमाम राजनीतिक पार्टियां जाति जनगणना को भुनने में लगी हुई है। कांग्रेस भी इस मुद्दे पर जनता को लुभाने में लग चुकी है। इस बीच दिल्ली से लेकर कई जगहों पर जाति जनगणना को लेकर पोस्टर भी जारी किया गया है। पोस्टर में लिखा है,”झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए”.
कई पार्टी ले रही श्रेय
बता दें कि कांग्रेस ही एक एकलौती पार्टी नहीं है जिसने जाति जनगणना पर पोस्टर जारी किया है। बिहार में JDU और RJD में होड़ मची हुई है, कि हमारी पार्टी की वजह से तो हमारी पार्टी की वजह से मोदी सरकार जाति आधारित गणना कराएगी। इस मुद्दे पर लगातार एक के बाद एक पोस्टर भी जारी किया जा रहा है।
RJD का पोस्टर
बिहार में जाति जनगणना को लेकर एक अलग ही होड़ मची हुई है। पटना के कई जगहों पर JDU और RJD नेताओं ने कई पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर के जरिए से यह कहने की कोशिश कर रही है कि महागठबंधन के नेताओं की मेहनत का फल है। पहले पोस्टर में लिखा गया है,”केंद्र सरकार के द्वारा, जातीय जनगणना कराई जाने का निर्णय, राजद के मुखिया लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेताओं का संघर्षों की जीत है।
JDU का पोस्टर
दूसरी तरफ बिहार सरकार की पार्टी JDU की तरफ से भी पटना के कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की फोटो लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है,”नीतीश कुमार ने दिखाया अब देश ने अपनाया, पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, जातिगत जनगणना बिहार से भारत तक, अब होगी गिनती बनेगी सबकी नीति, जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला.