'पूरे मुल्क को भुगतना पडे़गा', Waqf Bill पर Mehbooba Mufti ने दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पूरे मुल्क को भुगतना पडे़गा’, Waqf Bill पर Mehbooba Mufti ने दी चेतावनी

महबूबा मुफ्ती ने वक्फ बिल को बताया मुसलमानों के खिलाफ साजिश

महबूबा मुफ्ती ने वक्फ बिल पर चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान जैसा विनाश का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने हिंदू भाइयों से अपील की कि वे आगे आकर संविधान के अनुसार काम करें और देश को म्यांमार जैसा बनने से रोकें। सरकार ने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि बिल का विरोध देश के लिए नुकसानदायक होगा।

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। विपक्ष इस बिल का जमकर विरोध कर रहा है। पूरे देश में वक्फ बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन कर रही है। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ बोर्ड को सुचारू रूप से चलाने के लिए वक्फ संशोधन बिल जरूरी है। इस बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी वक्फ बिल को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी मुसलमानों के साथ जुल्म कर रही है।

पाकिस्तान के रास्ते पर चल रही सरकार- महबूबा

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि हमारा देश भाईचारे के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ऐसे ही विनाश के रास्ते पर चला गया है। आने वाले समय में पूरे देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।” मुफ़्ती ने कहा, “मुसलमानों को परेशान करने, मुसलमानों को लाचार बनाने की साजिश हो रही है। हमें बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, पिछले 10-11 सालों से हम देख रहे हैं कि किस तरह मुसलमानों को मारा जाता है। मस्जिदों को गिराया जाता है। कब्रिस्तानों पर कब्ज़ा करने की कोशिश की जाती है।”

हिंदुओं से क्या बोली पीडीपी प्रमुख ?

महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ”इस देश के हिंदू भाइयों को आगे आना चाहिए, क्योंकि ये गांधी का देश है। हमें संविधान के हिसाब से काम करना चाहिए। अगर वो नहीं चाहते कि हम म्यांमार जैसे बन जाएं, हमारे मुसलमानों के साथ भी वही हो जो कश्मीरी पंडित कहते हैं कि हमारे साथ हुआ, तो उन्हें आगे आना चाहिए, जिसके लिए हम आज भी शर्मिंदा हैं। ये बीजेपी की नीति है, ये लोग देश को तोड़ रहे हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि उन्हें भी जाना है। वक्फ बोर्ड को पछाड़ने की कोशिश हो रही है।  मुझे लगता है कि इसे रोका जाना चाहिए।”

मुसलमानों को गुमराह कर रहा विपक्ष- सरकार

लोकसभा में बिल पेश करने के बाद संसदीय कार्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने बिल पर चर्चा की करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर हमने आज यह संशोधन पेश नहीं किया होता, तो हम जिस संसद भवन में बैठे हैं, उस पर वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता है। किरेन रिजीजू ने कहा, इस बिल का विरोध करके नुकसान होने वाला है। 

Waqf Bill के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी: Delhi AIMIM Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।