केदारनाथ धाम में राशन की कमी की बात बिल्कुल गलत : जिला आपूर्ति अधिकारी The Shortage Of Ration In Kedarnath Dham Is Completely Wrong: District Supply Officer
Girl in a jacket

केदारनाथ धाम में राशन की कमी की बात बिल्कुल गलत : जिला आपूर्ति अधिकारी

केदारनाथ धाम में राशन की कमी को पूरी तरह गलत बताते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से वहां लगातार राशन पहुंचाया जा रहा है। केदारनाथ धाम यात्रा का मार्ग 31 जुलाई को तेज बारिश के चलते प्रभावित हुआ था। जिला आपूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली ने बताया कि कुछ लोग राशन की कमी की बात कर रहे थे। राशन की कमी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की भ्रांतियां और अफवाहें फैलाई जा रही थी, जो कि बिल्कुल गलत थी।

  • केदारनाथ धाम में राशन की कमी को पूरी तरह गलत बताया गया है
  • जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा हेलीकॉप्टर से वहां राशन पहुंचाया जा रहा है

हेलीकॉप्टर से राशन केदारनाथ पहुंचाया जा रहा- आपूर्ति अधिकारी

kedar4



उन्होंने कहा, “प्रशासन, सेक्टर मजिस्ट्रेट, GMVN या अन्य की तरफ से जो राशन डिमांड मिल रही है, MI 17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन केदारनाथ पहुंचाया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि पहले चिनूक के माध्यम से राशन केदारनाथ धाम पहुंचाया गया जो आईटीबीपी के कमांडेंट ने फोर्स के लिए भेजा था। अगर केदारनाथ धाम में राशन की कोई डिमांड आती है तो मौसम साफ होने पर आवश्यक राशन वहां पर तत्काल पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क में हैं। किसी को भी राशन या पानी की कोई कमी नहीं है।

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने राशन पहुंचाने की सराहना की

kedarnnath



इसके अलावा तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने भी प्रशासन द्वारा केदारनाथ में लगातार राशन पहुंचाने की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उचित तरीके से लगातार खाद्य पदार्थ, बिजली, पानी सभी मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही पुरोहित ने केदारनाथ में जल्द पैदल यात्रा शुरू होने की प्रार्थना की। इससे पहले तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा था कि 21 जुलाई को केदारनाथ के रास्ते में आपदा आने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। रास्तों को ठीक करने का काम चल रहा है। इसी बीत केदारनाथ धाम में दुकानदार, तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति कर्मचारी और साधु-संत सभी के सामने राशन का संकट हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को यहां राशन की व्यवस्था करनी चाहिए। रविवार को चिनूक से राशन आया था, लेकिन पता नहीं चल रहा है कि राशन कहां चला गया। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें कि केदारघाटी में हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मोटर मार्ग और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे घोड़े-खच्चरों की आवाजाही नहीं हो पाई है और खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण राशन की किल्लत हो गई है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बीते दिनों चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ में राशन पहुंचाया गया था। राशन की बंदरबांट की गई और अब राशन का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।