पीसीसी के असली अध्यक्ष तो पुनिया ही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीसीसी के असली अध्यक्ष तो पुनिया ही

NULL

रायपुर : अजीत जोगी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पर जमकर चुटकी ली। फं ड इकठा करने के लिए वेबसाइट के लांचिंग मौके पर अजीत जोगी ने पुनिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है आजकल पीसीसी के असली अध्यक्ष पुनिया ही बन गये हैं। पिछले कई मौके पर जोगी कांग्रेस को मुक़ाबले में ना होने की बात कह प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पर निशाना साधते रहे है।

लेकिन आज अजीत जोगी ने पुनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पुनिया का असर चुनाव में जीरो है पुनिया का असर केवल पीसीसी में ही सकता है। अजीत जोगी ने कहा कि आजकल तो पीसीसी के असली अध्यक्ष पुनिया ही बन गये हैं, पुनिया ही पीसीसी चला रहे हैं पार्टी का नेतृत्व करने वाला बाहरी हो तो, उसका कोई भी असर चुनाव में नहीं होने वाला,पुनिया का असर जीरो है, पुनिया का केवल पीसीसी पर ही असर है।

पुनिया पर अजीत जोगी का ये बयान उस सवाल पर आया, जिसमें चुनाव के मुद्दे पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर पूछा गया था। अजीत जोगी ने एक बार फिर कांग्रेस को चुनावी दौड़ से दरकिनार करते हुए बीजेपी और जोगी कांग्रेस के बीच ही मुकाबले के इशारों में संकेत दिये। ज्ञात हो कि आज अजीत जोगी ने पार्टी चंदा जुटाने के लिए नयी वेबसाइट की लांचिंग के साथ-साथ दो बड़े कार्यक्रमों का ऐलान किया। अजीत जोगी ने जहां 27 जनवरी से सत्ता पलट यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करने बात कही, तो वहीं 25 फरवरी को पन्ना प्रमुखों की भी बैठक बुलाने की तारीख तय कर दी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।