विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए लगायी प्रधानमंत्री से गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए लगायी प्रधानमंत्री से गुहार

NULL

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की और उनसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को सौंपा, जिसमें विशेष राज्य के दर्जे की अनिवार्यता से जुड़े तथ्य और तर्क दिये गये हैं।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सांसद श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि आजादी के बाद से ही बिहार की उपेक्षा की गयी है और बिहार को केंद्र सरकार की दोहरी नीति का शिकार होना पड़ा है। योजना आयोग और वित्त आयोग के वित्तीय हस्तांरण के फार्मूले का लाभ कुछ अमीर राज्यों को मिलता रहा है, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर राज्य को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।

सांसद ने कहा कि 14वें वित्त आयोग का राज्यों को धन बंटवारे के फार्मूले का लाभ भी बिहार को नहीं मिला। विकास दर 10.9 प्रतिशत से घटकर 9.7 प्रतिशत रह गयी। बिहार बाढ़ और सुखाड़ से परेशान रहा है। 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में आवंटित धनराशि भी 2015-16 की अपेक्षा 2016-17 में कम हो गयी है। सासंद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से करीब 11 करोड़ आबादी लाभान्वित होगी और देश के विकास में बिहार का योगदान बढ़ जाएगा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।