विकास व विरासत की ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी, अयोध्या में बोले PM Modi The Power Of Development And Heritage Will Take India To The Forefront In The 21st Century, Said PM Modi In Ayodhya
Girl in a jacket

विकास व विरासत की ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी, अयोध्या में बोले PM Modi

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को अयोध्या के पुरातन वैभव और विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विकास व विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी। अयोध्या में PM मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण (नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह) का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्या वासियों में यह उत्साह, यह उमंग बहुत स्वाभाविक है। उन्होंने अयोध्या में अपने स्वागत और रोड शो की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्‍सुक हूं। हम सभी का ये उत्‍साह, ये उमंग अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा है।

  • विकास व विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी- PM मोदी
  • आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है- PM मोदी
  • उन्होंने कहा, भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं
  • हम सभी का ये उत्‍साह, ये उमंग अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा है- PM मोदी

15000 करोड़ की दी सौगात

PMO INDIA

PM मोदी ने 15 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बने आधुनिक अन्‍तरराष्‍ट्रीय विमानतल के अपने द्वारा की गयी लोकार्पण की चर्चा करते हुए कहा, यहां विकास की भव्‍यता दिख रही है तो कुछ दिन बाद यहां विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है। PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यही विकास व विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी। उन्होंने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।