पार्टी स्थापना दिवस पर मांझी के 34 निर्णय को पूरा करने का संकल्प लिया : हम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी स्थापना दिवस पर मांझी के 34 निर्णय को पूरा करने का संकल्प लिया : हम

हमारी पार्टी ने पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल से लेकर पटना के गांधी मैदान मे बड़ा से बड़ा

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के द्वारा पार्टी की स्थापना के 3 वर्ष पूरा होने पर मांझी साहब के आवास पर केक काटकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष उल्लास के साथ एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज हमारी पार्टी के निर्माण का 3 वर्ष पूरा हुआ है। इतने कम अवधि में भी जिस तरह से हमारी पार्टी ने पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल से लेकर पटना के गांधी मैदान मे बड़ा से बड़ा कार्यक्रम किया जो हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़े पैमाने पर जनसमर्थन के साथ बड़ा कार्यक्रम किया है यह अपने आप में हम पार्टी की ताकत को दर्शाता है।

जिसका परिणाम है कि आज राजनीतिक गलियारों में हम पार्टी को साथ लेकर चलने की चाहत दूसरी पार्टियों के बीच चर्चा का विषय है। आज हम पार्टी की बुनियाद दलित, गरीबों, किसानों, छात्रों, अकलियतों, पिछड़ों, बेरोजगार युवकों एवं महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष की लड़ाई लडऩे के लिए है। इन सभी गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखकर ही हमारी पार्टी का निर्माण हुआ है।

प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि आज पार्टी निर्माण का 3 वर्ष पूरा होने पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए शपथ लिया कि जीतन राम मांझी के केबिनेट के द्वारा लिए गए 34 निर्णयों को लागू कराने के लिए दृढ़-संकल्पित रहेंगे। हम यह भी प्रतिज्ञा करते हैं कि दल की घोषित नीति दलितों, गरीबों, किसानों, छात्रों, अकलियतों, पिछड़ों, बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे।

साथ ही देश तोडऩे वाली सांप्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केक काटकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल को खिलाई और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपनी ओर से 3 वर्ष पूरा होने पर बधाई दी।

उन्होंने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आने वाले दिनों मे चुनावी वर्ष होने के कारण और मजबूती से काम करने के लिए तैयार रहने की बात कही। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डा. महाचंद्र प्रसाद, पूर्व मंत्री डा. अनिल कुमार, पूर्व मंत्री ई. अजीत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान, पूर्व विधायक रविंद्र राय, अनुसूचित जाति जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. वैश्यन्त्री, राष्ट्रीय महासचिव ई. अजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, टी. एच. खान, श्रीमती ज्योति सिंह, डा. सुजाता, रामचन्द्र राउत, मो. तनवीर उर रहमान, राजीव बलमा बिहारी, सुभाष सिंह चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता, रघुवीर मोची, रितेश ठाकुर, बेला यादव, राजेशवर मांझी, अजय सिंह, डा. वीरेंद्र कुमार, द्वारिका पासवान, गीता देवी, पूनम पासवान, रौशन देवी, बसंत गुप्ता, आकाश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि नेता मौजूद थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।