महापौर ने समस्याओं को सुनकर, दिए निराकरण के निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महापौर ने समस्याओं को सुनकर, दिए निराकरण के निर्देश

NULL

ग्वालियर :महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज लोकमंत्रणा कार्यक्रम में आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लोकमंत्रणा के प्रकरणों को अधिकारी समय सीमा में निराकृत कराएं।

इस अवसर पर अपर आयुक्त रिंकेश वैश्य, अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निगम मुख्यालय में आयोजित लोकमंत्रणा कार्यक्रम में वार्ड 62 स्थित ग्रामपंचायत सेंथरी के अंतर्गत ग्राम भौडेरी के नागरिकों द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत करमहापौर जी से आग्रह किया कि ग्राम के पास बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के स्थलमें परिवर्तन कराया जाए, जिसकोलेकर महापौर श्री शेजवलकर ने संबंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित किया।

वहीं वार्ड 36 स्थित सिकसरी मोहल्ला जीवाजी गंज के नागरिकों ने बिना अनुमतिहो रहे मकान निर्माण का कार्य बंद कराने के लिए आवेदन दिया जिसको लेकर संबंधित अधिकारीको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वार्ड 12 स्थित रसूलावाद मीराविद्यालय के पास हजीरा में अवैध निर्माण की शिकायत क्षेत्र के नागरिकों द्वारा की गई।

संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 30 स्थित झंडाधारी हनुमान मंदिर के पास वाली मेंन्यू रेलवे काॅलोनी में पंेच रिपेरिंग कराने का आग्रह क्षेत्र के नागरिकों ने कियाजिसको लेकर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश महापौर श्री शेजवलकर ने दिए।

वहीं एमिटि यूनिवर्सिटी के संचालक द्वारा विश्वविद्यालय तक पानीकी लाइन डलवाने का आग्रह किया गया जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यकनिर्देश दिए गए।  इसके साथ ही वार्ड 30 स्थित पटेल नगर सिटी सेंटर में प्लॉट क्रमांक एल 60 पर नियमविरुद्व हो रहे निर्माणकार्य को लेकर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा शिकायत की गई। वार्ड 60 के निवासियोंद्वारा बैंक काॅलोनी मधुवन इन्क्लेव में मैन रोड पर फुटपाथ पर टाइल्स लगाने काआग्रह किया गया जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशदिए गए।

इसके साथ ही मधुवन इन्क्लेव रहवासी समिति द्वारा काॅलोनी के दो पार्कों कीबाउन्ड्रीवाॅल की मरम्मत कराने का आग्रह किया जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों कोआवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

लोकमंत्रणा के दौरान महापौर श्री शेजवलकर ने सम्पत्तिकर एवं राजस्व सेसंबंधित प्रकरण सुने तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियेां केा दिए।लोकमंत्रणा कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन नागरिकों ने आवेदन दिए जिनके निराकरण केलिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।