इस चुनाव में पार्टी का मुख्य एजेंडा है विकास - सुरेश प्रभु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस चुनाव में पार्टी का मुख्य एजेंडा है विकास – सुरेश प्रभु

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि इस चुनाव में पार्टी का

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि इस चुनाव में पार्टी का मुख्य एजेंडा विकास है लेकिन वह राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 समाप्त करने समेत अन्य मुद्दों के लिए भी प्रतिबद्ध है।

श्री प्रभु ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब देते हुये कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ पैमने पर विकास कार्य हुये हैं। लेकिन, इसका कतई अर्थ नहीं है कि भाजपा के लिए राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 को समाप्त करने समेत अन्य मुद्दे गौण हो गये हैं। इन सभी मुद्दो के लिए वह प्रतिबद्ध है।

केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग से नामांकन पत्र किया दाखिल

हजारीबाग में भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होने के बाद यहां लौटे श्री प्रभु ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए पूरे देश की यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान लोगों से हुई बातचीत के आधार पर पूरे विश्वास के साथ दावा करते सकते हैं कि लोग चाहते हैं कि श्री मोदी दुबारा देश के प्रधानमंत्री बनें।

भाजपा नेता ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किये गये हैं और लोगों को विश्वास हो गया है कि मोदी सरकार ने इतने कम समय में विकास के इतने अधिक कार्य तो पिछले कई दशक में नहीं किये गये इसलिए, श्री नरेंद, मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए ताकि देश में विकास की गति तेज बनी रहे।

श्री प्रभु ने कहा कि उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में महज तीन वर्ष के अंदर रेलवे के विकास के लिए दो लाख 75 हजार करोड़ रुपये निवेश किये गये जबकि पिछले 70 सालों में महज तीन लाख करोड़ रुपये ही निवेश किये गये। उन्होंने मोदी सरकार में नागर विमानन एवं सामाजिक क्षेत्र हासिल की गई उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही नेतृत्व इसलिए वे लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। वे विकास की चर्चा की बजाय झूठे आरोप लगाने में मशगूल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल अपने पांच वर्ष के कार्यों का लेखजोखा दे रही है बल्कि लोगों को अगले पांच साल का विजन भी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।