सरकारी नीतियों से मुसलमानों की शिक्षा का स्तर गिरा: Waris Pathan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकारी नीतियों से मुसलमानों की शिक्षा का स्तर गिरा: Waris Pathan

शिक्षा में गिरावट के लिए सरकार जिम्मेदार: वारिस पठान

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुसलमानों की शिक्षा पर उठाए गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

वारिस पठान ने कहा, “सिर्फ मुसलमान नहीं, बल्कि सभी वर्गों के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन मुसलमानों में शिक्षा का स्तर बहुत नीचे जा रहा है, जिसकी कुछ वजह सरकार की नीति है। सरकार मुसलमानों के लिए क्या बजट आवंटित करती है, इसे देखना भी जरूरी है। कई कमेटी की रिपोर्ट यह बताते हैं कि आज मुसलमान सामाजिक, आर्थिक और शिक्षा के मामले में पीछे है। आज का मुसलमान पढ़ना चाहता है, लेकिन वो पढ़ नहीं सकता। उनकी सरकार इतने सालों से सत्ता में है, लेकिन कुछ काम नहीं किया। हमें भी रिजर्वेशन की जरूरत है, लेकिन वो नहीं देते।”

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत के लिए तोहफा, जून में होगा उद्घाटन: गौतम अदाणी

मुगल शासक औरंगजेब पर बढ़ मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा, “कारसेवा का नतीजा सभी ने देखा कि किस तरह से 1992 में बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया था। भाजपा फिर से देश को उसी दौर में ले जाना चाहती है। मैं उनसे कहूंगा कि वो औरंगजेब का कब्र खोद दे, लेकिन क्या उससे विकास हो जाएगा। भाजपा को आज भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए 400 साल पुराने मुगलों का सहारा लेना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायक (अबू आजमी) ने उन्हें नया झुनझुना दे दिया, जिसे वो पिछले 10-15 दिन बजाते जा रहे हैं। वो तमाम मुद्दों को पीछे छोड़ दिया।”

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू कताल की मौत पर वारिस पठान ने कहा, “जो भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं, हम उनके खिलाफ हमेशा थे और आगे भी रहेंगे। ऐसे में अगर कोई आतंकवादी मरता है, तो उसे मरने देना चाहिए।”

अमेरिकी पॉडकास्ट में पीएम मोदी के गोधरा कांड पर दिए बयान को लेकर वारिस पठान ने कहा, “पीएम मोदी ने क्या कहा, मुझे नहीं पता। लेकिन गोधरा में क्या हुआ, ये सभी को पता है। आज भी बिलकिस बानो के आरोपियों को भाजपा द्वारा छोड़ दिया गया और टिकट देकर उन्हें चुनाव लड़ाया गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।