विकास कार्यों में धनराशि की कमी आडे़ नहीं आएगी : माया सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास कार्यों में धनराशि की कमी आडे़ नहीं आएगी : माया सिंह

NULL

ग्वालियर: प्रदेश की नगरीय विकास और आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार वचनबद्व है, विकास के कार्यों में धनराशि की कमी आडे नहीं आएगी। श्रीमती मायासिंह ने वार्ड 21 के बैंक कॉलोनी में 5.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्रीमती माया सिंह ने कहा कि ग्वालियर में विकास के अनेक कार्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, स्वीकृत कार्यों के पूर्ण होने से ग्वालियर की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी।

उन्हेांने कहा कि अमृत परियोजना के तहत पूरे शहर में पेयजल और सीवर की लाइनों का जाल बिछाया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों को बेहतर पेयजल व्यवस्था और सीवर की समस्या से निजात मिलेगी। श्रीमती माया सिंह ने कहा कि शहर की सड़कों के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई है। शहर की अनेक सडकों को मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। सीवर लाइन डलने के पश्चात सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से किया जाएगा।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि कॉलोनी वासियों ने जो समस्याएं बताई हैं उनके निराकरण के लिए निगम के अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही काॅलोनी के दोनों पार्कों के उन्नयन का कार्य किया जाएगा। कॉलोनी के नाले को अतिक्रमण मुक्त करने और स्वच्छ करने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का दल भेजकर समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल अध्यक्ष श्री विजय सक्सैना ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री जीतेन्द्र सिंह पटेल, श्री राकेश गुप्ता सहित काॅलोनीवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।