पटना : गर्दनीबाग में बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राऊत की अध्यक्षता में धरना स्थल पर ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज 62वें दिन भी ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रखा। धरना स्थल पर बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वां विजयोत्सव के अवसर पर बिहार ग्राम रक्षा दल बैनर तले संगोष्ठी का आयोजन कर बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का बलिदान प्रेरणादायक हैं। बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के सामाजिक समरसता के संदेशों को आत्मसात करते हुए समाज में आपसी प्रेम सद्भाव और भाईचारा का माहौल हर हाल में बिहारवासियों को बनाए रखने की भी अपील की।
ग्राम रक्षा दल द्वारा 62 दिनों से चल रहे आन्दोलनका समर्थन करते हुए अविलम्ब उचित मांगों को पूरा करने की सरकार से आग्रह किया। इस संगोष्ठी को भगवान प्रभाकर, देवेन्द्र सिंह यादव, गिरधारी सिंह, धर्मवीर यादव, सपा नेता मीडिया प्रभारी रामसागर राय, प्रदेश के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद, प्रदेश के सचिव रामप्रसाद पंडित,
गणेश मिश्रा, लक्ष्मी नारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला सचिव लाल बाबू यादव, अमरदीप कुमार झा, शत्रुधन सदा, अनिल पासवान, मंजीत साहू, अमित कुमार, देवचंद्र प्रसाद, संजय पासवान, तेजी लाल यादव, सत्यनारायण शर्मा, नवीन पांडे, ललन कुमार मिश्रा, बुआ यादव उपस्थित होकर अपने अपने विचार को कर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।