कर्नाटक में अब सरकार गठन को लेकर SC पहुंची हिंदू महासभा, राज्यपाल के फैसले को दी चुनौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में अब सरकार गठन को लेकर SC पहुंची हिंदू महासभा, राज्यपाल के फैसले को दी चुनौती

NULL

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता एचडी कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल वजूभाई वाला के फैसले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। महासभा ने शाम को शीर्ष अदालत में याचिका दायर की।संगठन ने गठबंधन को सरकार बनाने का निमत्रंण देने के राज्यपाल के फैसले पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का आग्रह किया है। याचिका मे हिन्दू महासभा ने कुमार स्वामी का शपथ ग्रहण भी रोकने की मांग की थी।

याचिका पर सुनवाई के दौरान एक वकील विष्णु शंकर जैन ने आपत्ति उठाई कहा ये प्राक्सी याचिका है। स्वयं को महासचिव बताने वाला याचिकाकर्ता मुन्ना शर्मा हिन्दू महासभा का महासचिव नही है। कोर्ट ने कहा कि वे मामले पर अर्जेन्ट सुनवाई नही करेंगे आप लोग आपस मे विवाद सुलझाइए। महासभा ने याचिका में कहा है कि चुनाव बाद हुआ यह गठबंधन असंवैधानिक है। कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले जदएस नेता और कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। सूत्रों के अनुसार बुधवार को गठित होने वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार में दो उप-मुख्यमंत्री होंगे, ताकि दोनों दलों में संतुलन रहे। शपथ के 24 घंटे में कुमारस्वामी विश्वास मत हासिल करेंगे। इसीलिए दोनों दलों के विधायकों को अभी भी होटलों में कैद रखा गया है।

कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस गठबंधन की सरकार 23 मई को शपथ लेगी। उससे पहले दोनों ही दलों के बीच डिप्टी सीएम, मंत्री और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, कुमारस्वामी से मुलाकात के दौरान कांग्रेस की ओर से सरकार में अपने लिए डिप्टी सीएम के दो पद मांगे गए हैं। हालांकि जेडीएस की ओर से अभी इसे लेकर कोई सहमति नहीं दी गई है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।