सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकीलों के समूह ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकीलों के समूह ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कामिनी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, संजय पारिख और प्रशांत भूषण के नेतृत्व

नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और हालिया घटनाक्रमों के परिप्रेक्ष्य में वकीलों के एक समूह ने मंगलवार को संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कामिनी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, संजय पारिख और प्रशांत भूषण के नेतृत्व में वकीलों का एक समूह सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा हुआ और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। 
1578390530 sc2
प्रस्तावना पढ़ने का उनका आशय यह बताना था कि देश में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वकीलों ने किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं की। वकीलों द्वारा प्रस्तावना पढ़ जाने का उद्देश्य संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों को याद कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।