सुषमा के बयान पर देश को गुमराह किया जा रहा है: अनंत कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुषमा के बयान पर देश को गुमराह किया जा रहा है: अनंत कुमार

NULL

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर कांग्रेस के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुषमा के बयान के बारे में देश को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा सुषमा बार-बार कह चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग सम्मेलन हुए।

जिस सम्मेलन की कांग्रेस बात कर रही है उसमें सुषमा स्वराज बोली ही नहीं। इसलिए उसको लेकर के विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का कोई मतलब नहीं है। चीनी राजदूत से राहुल गांधी के मिलने के बारे में अनंत कुमार ने कहा है कि पहले सरकार का पक्ष जानना चाहिए था। फिर उनको चीनी राजदूत से मिलना चाहिए था।

1555486236 sushma saraj

 

बता दें कि गुरूवार को विदेश नीति पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोंक-झोंक हुई। विपक्ष के तमाम सवालों और आरोपों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया।

मगर कांग्रेस नेता उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। जिसके बाद वह सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि सदन में सुषमा स्वराज ने झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि सुषमा अपने बयान पर माफी मांगे, नहीं तो उन्हें विशेषाधिकार हनन का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।