पटना : गोपालपुर चौक, दिनारा (रोहतास) में जनतांत्रिक पार्टी द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के चौथे दिन 11 में से तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई है। इन तीन लोगों में संजय प्रधान, बद्री विशाल सिंह और चक्रवर्ती चौधरी शामिल हैं। इस दौरान डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं।
उधर अनशन पर बैठे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शाहाबाद की जनता के हको हुकूक के लिए जब तक केंद्र और राज्य सरकार हमारी पांच मांग एनएच-30 का पुनर्निर्माण, शाहाबाद में एम्स की स्थापना, हर घर को रोजगार, शाहाबाद को प्रमंडल का दर्जा और फसल का उचित समर्थन मूल्य को पूरी नहीं करेगी, तब तक मिट जायेंगे, लेकिन हम झुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर आज हम चौथे दिन अनशन पर हैं।
इस दौरान हमारे अनशनकारी साथी संजय प्रधान, बद्री विशाल सिंह और चक्रवर्ती चौधरी की तबियत बिगड़ चुकी है, लेकिन इससे हमारा हौसला कम नहीं हुआ है। हम और भी ताकत से शाहाबाद के लिए आंदोलन को जारी रखेंगे। वहीं, अनशन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, महासचिव अजय चौबे, चक्रवर्ती चौधरी, सचिव मंटू पटेल, आशुतोष पांडेय, भोजपुर जिला अध्यक्ष लालबहादुर महतो, बक्सअर जिलाध्यक्ष जयराम कुशवाहा, कैमूर जिलाध्य क्ष काशीनाथ चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, महासचिव श्रीमती अंजनी शर्मा, उपाध्याक्ष कुशावती देवी, राजा पटेल, राजू चौधरी और लल्लू पटेल समेत सैकड़ों नेतागण एवं कार्यकर्तागण व जनता उपस्थित रहे।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।