शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी मस्जिदों के खिलाफ बयान पर आज बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि रिज़वी मस्जिदों के खिलाफ बयान नहीं दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मस्जिदों को हिंदुओ को वापस सौपने के लिए लिखे गए पत्र पर मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। पत्र मिलते ही वसीम रिज़वी की पुलिस से शिकायत करूंगा।
सलमान नदवी द्वारा बनाये जा रहे बोर्ड पर जफरयाब जिलानी ने कहा कि उस बोर्ड का बाबरी मस्जिद से वास्ता नहीं है। वहीं श्रीश्री रवि शंकर के लिए जिलानी ने कहा कि वह सिर्फ उपचुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उपचुनाव में बीजेपी के कमजोर पड़ने के कारण श्रीश्री रविशंकर ध्रुवीकरण का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीश्री रविशंकर के सियासी प्रयासों का मुसलमानों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
आपको बता दे कि इससे पहले शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि राम मंदिर नहीं बल्कि नौ मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाने चाहिए। क्योंकि ये पहले मंदिर थे और उसके बाद उन्हें जबरदस्ती मस्जिद बनाया गया।
रिजवी ने अपने पत्र में लिखा है कि मुगल बादशाहों ने और उनसे पहले हिंदुस्तान आये सुलतानों ने हिंदुस्तान को लूटा और तमाम मंदिरों को तोड़ा। इतिहास गवाह है कि उन लोगों ने कुछ मंदिरों को तोड़ कर वहां मस्जिदें भी बनवायी गयी। रिजवी ने इस्लाम के वसूलों का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी कब्जाई हुई जगह पर किसी इबादतगाह को जबरन तोड़ कर मस्जिद बनाना जायज नहीं है।
रिजवी का कहना है कि यहां नमाज पढ़ने पर खुदा नमाज कुबूल नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को ये मस्जिद सौंप देने से इस्लाम का उद्देशय पूरी दुनिया के सामने उजले पक्ष के रूप में आएगा और इसे एक नजीर के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी अगली बैठक में इस मसले में अपनी राय बनाए।
ये है वो मंदिर जिन्हें तोड़ बनाई थी मस्जिद …
> मथुरा के केशव मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद बनाई गई।
> पश्चिम बंगाल के पंडुआ में 1373 में मंदिर और बौद्ध मठ को तोड़कर अदीना मस्जिद बनी।
> औरंगजेब ने 1669 में विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई।
> गुजरात के अहमदाबाद में भद्रकाली मंदिर को तोड़कर बनवाई गई जामा मस्जिद।
> दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर में कुवतुल इस्लाम मस्जिद भी मंदिर को तोड़कर बना है।
> जौनपुर के अटाला देव मंदिर को 1937 में फिरोजशाह तुगलक ने तोड़कर अटाला मस्जिद बनाई।
> अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात में रुद्रा महालया मंदिर को तोड़कर जामी मस्जिद बनवाई।
> विदिशा में औरंगजेब ने विजया मंदिर तोड़कर बीजामंडल मस्जिद बनवाई।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।