सिविल सेवा परीक्षा 2018 का आयोजन 3 जून को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिविल सेवा परीक्षा 2018 का आयोजन 3 जून को

NULL

नयी दिल्ली : आईएएस और आईपीएस समेत अखिल भारतीय सेवाओं के लिये ली जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 3 जून को आयोजित की जायेगी। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से यह जानकारी दी गयी। यूपीएससी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की 18 जून को आयोजित हुई परीक्षा को छोड़कर, वर्ष 2016, 2015 और 2014 की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गयी थी। वर्ष 2013 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को हुआ था।

यूपीएससी के वर्ष 2018 के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,2018 में तीन जून को होनी निर्धारित की गयी है। आयोग ने कहा कि अगले साल की परीक्षा के लिये अधिसूचना 7 फरवरी को जारी की जायेगी। आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तिथि 6 मार्च 2018 होगी।

यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – में कराया जाता है। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।