बीजेपी विधायक ने बंगाल में साम्प्रदायिक जैसे दंगों के लिए अगाहा किया, कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाएंगे यह लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी विधायक ने बंगाल में साम्प्रदायिक जैसे दंगों के लिए अगाहा किया, कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाएंगे यह लोग

NULL

बीजेपी के नेता राजा सिंह ने बोला है कि पश्चिम बंगाल में भी हिन्दू नहीं कुछ बोलेंगे तो जैसे कश्मीर में हिन्दुओं को भगाया गया है उसी तरह पश्चिम बंगाल से भी हिन्दुओं को भगा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा ही राज्य बना दिया जाएगा।

1555516202 8 9तेलंगाना के विधायक बीजेपी के नेता राजा सिंह ने एक बयान दे दिया है जिसके कारण देश की राजनीति में भूचाल ला सकता है। राजा सिंह ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और दंगों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हिन्दू अगर नहीं जागेंगे तो पश्चिम बंगाल से भी कश्मीर की ही तरह हिन्दुओं को भगा देंगे। और उन्होंने यह भी अपने बयान में कहा डाला कि पश्चिम बंगाल से हिन्दुओं को भगाकर बांग्लादेश जैसा राज्य बना दिया जाएगा।

बीजेपी के नेता ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बोला है कि हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं पश्चिम बंगाल में। और साथ ही यह भी कहा है कि वहां की सरकार दंगें कराने वालों को खुला घूमने में सहायता कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि बंगाल के हिन्दुओं ने बहुत अच्छे से संघर्ष किया है।

1555516203 11 20

source

जिस जगह भी साम्प्रदायिक दंगे हुए हैं हिन्दुओं ने अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश की है। इन बातों के बाद उन्होंने यह तक बोल दिया की हिन्दुओं को बंगाल में सुरक्षित रहने के लिए संगठित और जागृत होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू एक साथ नहीं आए तो कश्मीर की ही तरह बाहर निकाल दिया जाएगा और बांग्लादेश जैसा राज्य बना देंगे।

राजा सिंह ने कहा यही वजह है कि वह बंगान के हिन्दू लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह जागें और संगठित हुए। इन सबके बाद राजा सिंह ने कहा कि जिस तरह 2002 में हिन्दुओं को मारा गया था वो सब कोई भी नहीं भूल सकता। अपनी वीडियो के जरिए राजा सिंह बोलते हैं कि 2002 के साम्प्रदायिक दंगों का गुजरात के लोगों ने जैसे जवाब दिया था उसी तरह आज बंगाल के हिन्दू लोगों को उसका जवाब देना है।

1555516203 9 8

source

राजा सिंह का यह वीडियो फेसबुक पर कल ही पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को अब तक 60 हजार लोग देख चुके हैं। राजा सिंह का यह कोई पहला विवादी बयान नहीं है इससे पहले भी वह कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं। गोशामहल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं राजा सिंह। इससे पहले वह हैदराबाद में बीफ फेस्टिवल का भी विरोध करते नजर आए थे।

1555516203 10 16

source

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में पिछले कुछ दिनों से दो समुदाए के बीच में हिंसा चल रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच में खीचा तानी वाली राजनीति चल रही है।

1555516204 12 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।