नरेन्द्र पटेल का बीजेपी पर पैसे देकर खरीदने के आरोप का ऑडियो आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेन्द्र पटेल का बीजेपी पर पैसे देकर खरीदने के आरोप का ऑडियो आया सामने

NULL

गुजरात : पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि साारूढ़ भाजपा ने उन्हें खरीदने की कोशिश की और आज अपने आरोप के समर्थन में अपने और अपने सहयोगी वरूण पटेल के बीच हुए टेलीफोन संवाद की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वितरित की है।

वरूण पटेल ने 21 अक्तूबर को हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति पास का साथ छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके अगले दिन वरूण पटेल और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उार गुजरात के पास समन्वयक नरेंद्र पटेल साारूढ़ दल में शामिल हो गए थे।

हालांकि कुछ घंटों बाद नरेंद्र पटेल ने दावा किया कि निष्ठा बदलने के लिए उन्हें एक करोड़ रूपये की पेशकश की गई थी। उन्होंने मीडियाकर्मियों को दस लाख रूपये भी दिखाए और कहा कि कथित तौर पर यह सौदा करवाने वाले वरूण पटेल ने उन्हें यह अग्रिम राशि दी है।

भाजपा और वरूण पटेल दोनों ने इन आरोपों से इनकार किया। लेकिन नरेंद्र पटेल ने घोषणा की कि उनके पास सबूत के तौर पर ऑडियो और वीडियो क्लिप मौजूद है जिन्हें वह समय आने पर सामने लाएंगे।

ऑडियो क्लिप में नरेंद्र पटेल और वरुन पटेल के बीच हुई ये बातचीत….

वरुन- आप यहां रात को ठहरने के लिए आना।

नरेन्द्र- रुकने के लिए…..

वरुन- कल दोपहर को सम्मेलन है, शाम को आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, इसलिए रुकने की गिनती के साथ आना, 60 प्रतिशत आज मिलेगा.

नरेन्द्र- 60 नहीं यार हमारी बात पूरे की हुई थी…

वरुन – मेरी बात सुनो, 60 अभी मिलेगा, 40 कल सम्मेलन खत्म होने के बाद और सम्म्लेन शुरू होने से पहले. पूरी जिम्मेदारी मेरी है…

नरेन्द्र- वो तो मुझे विश्वास है तुम पर, आज जो मुझे मिले और वो मेरे बच्चे लेकर निकल जाए…

वरुन- चलेगा कोई बात नहीं है..

नरेन्द्र- इस के बाद प्रेस करेंगे।

वरुन- लड़कों को प्रेस में बिठा देना..

नरेन्द्र- नहीं वो लेके निकल जाएं उसके बाद प्रेस करना..

वरुन- लेकिन प्रेस में बेठने के लिए चार-पांच लोग तो चाहिए…

नरेन्द्र- वो तो हम दूसरे लाएंगे..अरे आधे घंटे का टाइम तो चहिए यहां बुलाने के लिए…

वरुन – आप है ना, दूसरी सभी चिंता मुझपर छोड़ दीजिए, वो जिम्मेदारी मेरी..

नरेन्द्र- हां वो तो ठीक है..

वरुन- सारी जिम्मेदारी मेरी, 5 लोग प्रेस में बैठने चाहिए.

नरेन्द्र- डील मिले उसके आधे घंटे बाद प्रेस करेंगे. इसी तरह से स्ट्रेटजी करेंगे।

वरुन – ऐसा नहीं करना हे, चलो ठीक है, आप आओ गांधीनगर, उसके बाद बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।