घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को मुंबई लाया गया, अदालत में होगा पेश The Accused In The Accident Due To Falling Of Hoarding In Ghatkopar Was Brought To Mumbai, Will Appear In The Court
Girl in a jacket

घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को मुंबई लाया गया, अदालत में होगा पेश

घाटकोपर में सोमवार को जिस विशाल होर्डिंग के गिरने से भयावह हादसा हुआ था, उसे लगाने वाली कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को शुक्रवार तड़के उदयपुर से मुंबई लाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। भिंडे की विज्ञापन एजेंसी ‘मैसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने घाटकोपर में वह होर्डिंग लगाया था जिसके सोमवार शाम गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि भिंडे को बृहस्पतिवार को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था।

  • घाटकोपर में सोमवार को जिस विशाल होर्डिंग के गिरने से हादसा हुआ था
  • कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को शुक्रवार तड़के उदयपुर से मुंबई लाया गया
  • ‘मैसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने घाटकोपर में वह होर्डिंग लगाया था
  • होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी

पुलिस दल भिंडे को लेकर हवाईअड्डे पहुंचा

उन्होंने बताया कि भिंडे को पहले अहमदाबाद ले जाया गया और वहां से हवाई मार्ग से मुंबई लाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल भिंडे को लेकर तड़के करीब पांच बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा, जिसके बाद उसे अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि उसे आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक भिंडे की तलाश के बाद शहर पुलिस ने उसे बृहस्पतिवार को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

धूल भरी आंधी में गिरा होर्डिंग

मुंबई में सोमवार को धूल भरी तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी और 75 घायल हो गए थे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि इस हादसे के बाद भिंडे, विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया के सभी निदेशकों, उसके अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पंत नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।