शहडोल:मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने शहडोल के आदिवासी विकास विभाग के एक लेखापाल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा यहां कलेक्ट्रेट स्थित आदिवासी विकास विभाग में दबिश देकर आरोपी लेखापाल राकेश तिवारी को रिश्वत लेते पकडा गया।
आरोपी ने बिजली फिटिंग का काम करने वाले एक ठेकेदार रामबहोरी जायसवाल के पेनि्डंग बिल स्वीकृत करने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रामबहोरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से की, जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर आरोपी लेखापाल को रंगे हाथों पकडा। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।