TET परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, Social Media पर प्रश्‍नपत्र और उत्तर हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TET परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, Social Media पर प्रश्‍नपत्र और उत्तर हुआ वायरल

NULL

बिहार में 6 वर्ष बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2017 का आयोजन संडे को किया जा रहा है। राज्य में 348 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गयी है। जिसमें पूरे बिहार में 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होते ही राज्‍य के कई जगहों पर प्रश्नपत्र और उत्तर लीक होने की चर्चा है। Social Media पर प्रश्‍नपत्र और उत्तर भी वायरल viral होने की खबर आ रही है।

बिहार में पहले भी कई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके बाद इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। अब TET परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इस परीक्षा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

TET परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में को लेकर भागलपुर पुलिस में असनन्द पुर के डिज़ायर इंस्टीट्यूट में छापेमारी की। छापेमारी में कई प्रश्न Admit Card Answer Sheet बरामद हुए। पुलिस में जिला स्कूल में परीक्षा दे रहे एक छात्र भानु को भी केंद्र से अरेस्ट किया। केंद्र के संचालक एम के सिंह ने आरोपों को गलत बताया।

TET परीक्षा 2 पालियों में हो रही है और दोनों पालियों के प्रश्न पत्र लीक हो गए। पहली पाली में एक से 5वीं कक्षा के लिए परीक्षा हुई। इसमें सीटें छात्रों की संख्या 50, 950 है। वहीं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा में 1 लाख 92 हजार 509 लोग बैठ रहे हैं।

TET परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालित करने के लिए बिहार बोर्ड ने हर केंद्र पर CCTV Cemara लगाया है बोर्ड का कहना है कि अगर अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गये तो वे STET में भी शामिल नहीं हो पायेंगे बोर्ड ने TET को लेकर कंट्रोल रूम बनाया है। जो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। अगर किसी तरह की दिक्कत हो तो इस फोन नंबर 0612-2222575, 2222576 या E-mail ID : – coe.matricboard@gmail.com पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।