आतंकवाद ही सभी समस्याओं की जड़ है -सुषमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकवाद ही सभी समस्याओं की जड़ है -सुषमा

NULL

आतंकवाद को सभी समस्याओं की जड़ बताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि इस बुराई को राज्य की नीति के रूप में इस्तेमाल किये जाने का दौर अब बीत गया है। श्रीमती स्वराज ने यहां रायसीना डॉयलॉग में अपने संबोधन में कहा कि एक समय था जब आतंकवाद को अन्य लोगों की समस्या या कानून व्यवस्था के मामले के रूप में देखा जाता था। उन्होंने कहा कि अब कट्टरपन के रूप में बड़ चुनौती सामने आ रही है। उन्होंने आतंकवाद से कतई समझौता नहीं करने की नीति की वकालत की।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद से सभी समाजों के लिये खतरा पैदा कर दिया है। डिजीटल युग में यह चुनौती और गंभीर हो गयी है, हालांकि पुरानी धारणाओं एवं मानसिकताओं में 11 सितंबर 2001 के न्यूयार्क के हमले के बाद बदलाव आया है, लेकिन अब भी कुछ लोग आतंकवाद को शासन के बाहर के दायरों से जोड़ कर देखते हैं। आईएसआईएस इसी का एक उदाहरण है। यह हमारे देशों के व्याप्त आतंकवाद से अधिक खतरनाक है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।