देशभर में कोरोना का आतंक, दिल्ली में पहली मौत, जानें अब तक कितने लोगों की गई जान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देशभर में कोरोना का आतंक, दिल्ली में पहली मौत, जानें अब तक कितने लोगों की गई जान?

कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में पहली मौत से हड़कंप

देशभर में कोरोना संक्रमण फिर से फैल रहा है, दिल्ली में एक नए वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई है। 60 वर्षीय महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दिल्ली में 56 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस 200 के पार हैं। केरल में भी संक्रमण बढ़ रहा है, जहां ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के केस सामने आए हैं।

Covid latest Update: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. बीते एक हफ्ते में एक्टिव मामलों की संख्या 2,000 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के एक नए वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई है. यह मामला 60 वर्षीय महिला का है, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी में एक दिन में 56 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 200 के पार जा चुकी है. अब तक दिल्ली में कुल 294 से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. गुरुग्राम में शुक्रवार को तीन नए केस सामने आए, और पिछले 10 दिनों में वहां 16 मरीज पाए गए हैं.

मरीज की मौत से पहले सामने आए थे ये लक्षण

दिल्ली में जिस महिला की मौत हुई, उसे अस्पताल में भर्ती होने से पहले पेट में तेज़ दर्द और उल्टी की शिकायत थी. जांच में ‘Acute Intestinal Obstruction’ पाया गया, जिसके बाद तत्काल लैप्रोटॉमी सर्जरी की गई. ऑपरेशन के बाद किए गए रूटीन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई. खास बात यह रही कि महिला में कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं दिखे थे.

केरल में भी बढ़ा संक्रमण

केरल में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,147 हो गए हैं. यहां पिछले कुछ दिनों में संक्रमण तेज़ी से बढ़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के केस सामने आ रहे हैं. देशभर में कोविड के चार नए वेरिएंट की पहचान हुई है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें फिलहाल गंभीर नहीं बताया है, लेकिन निगरानी में रखे जाने वाले वेरिएंट की सूची में शामिल किया गया है.

सरकार और प्रशासन सतर्क

दिल्ली में कोविड की पहली मौत के बाद प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है. अस्पतालों में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बयान दिया है कि चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है, फिलहाल 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

भारत का AI इकोसिस्टम वैश्विक सफलता के शिखर पर: अश्विनी वैष्णव

देशभर का लेटेस्ट अपडेट

पूरे देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,710 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 511 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 255 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस दौरान 7 मरीजों की मौत हुई है. जनवरी 2025 से अब तक कुल 1,170 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 84 नए केस मिले हैं, जबकि राजस्थान में 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीजों में लक्षण बेहद हल्के हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।