उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आंधी-तूफान का कहर, 5 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आंधी-तूफान का कहर, 5 की मौत

NULL

उन्नाव : उत्तर प्रदेश में सोमबार रात को कहर बनकर आये आंधी तूफान जमकर तबाही मचाई यहां तूफान के साथ-साथ बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। तूफान के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और डीएम ने राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा है। इस आदेश के बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में तूफान कहर बरपा चुका है। हाल ही में आए तूफान और फिर बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

तपती गर्मी और लगातार बिगड़ रहे मौसम को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ तूफान आ सकता है। बता दें कि पिछले 4 दिन से चढ़ते मई के तापमान ने हालत ऐसी कर दी है कि पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक शहर दर शहर रिकार्ड तोड़ती तपिश से त्राहि-त्राहि मची हुई है। पानी की कमी है, बिजली का संकट है और आसमान से जैसे अंगारे बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 30 मई को दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

सोमवार को दिल्ली का मिनिमम टेम्प्रेचर सफदरजंग का 27.2 डिग्री रहा। वहीं मैक्सिमम टेम्प्रेचर सफदरजंग का 43 डिग्री के आस पास रहने की संभावना जताई गई। जबकि रविवार को सफदरजंग का मैक्सिमम टेम्प्रेट्रर 44.2 था और मिनिमम टेम्प्रेचर सफदरजंग का रिकॉर्ड किया था 26.3 डिग्री था। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लेकर यूपी और राजस्थान में मौसम अभी तीन दिन और तांडव मचाएगा। उसके बाद मौसम विभाग थोड़ी राहत की उम्मीद कर रहा है। लेकिन जिस तरह फिलहाल गर्मी पड़ रही है, उसने इंसानों का तो जीना मुहाल किया ही है, जानवर भी प्यास से तड़प रहे हैं। मई के आखिरी और जून के पहले हफ्ते में गर्मी का पड़ना, बारिश के मौसम से अच्छा माना जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक ये अच्छे मॉनसून का संकेत होता है। लेकिन 47 डिग्री से ज्यादा का तापमान लोगों का जीना मुहाल कर रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।