आरा-मोहनिया रोड के सुदृढ़ीकरण का टेंडर एक माह में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरा-मोहनिया रोड के सुदृढ़ीकरण का टेंडर एक माह में

NULL

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि बहुप्रतीक्षित आरा-मोहनिया (एनएच-30) रोड के सुदृढ़ीकरण के कार्य का टेण्डर एक माह में हो जाएगा। इसकी मरम्मत और सात मीटर में चौड़ाई में मजबूती का प्राक्कलन बन चुका है। श्री यादव ने केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई वार्ता के बाद उपर्युक्त बात कही।

राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथों के विकास एवं सुदृढ़ीकरण को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पैकेज एवं भारतमाला के अंतर्गत अनेकों योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। राज्य में इन योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों एवं राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नई योजनाओं की आवश्यकता के मद्देनजर श्री यादव ने श्री गडकरी के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया।

श्री यादव ने बताया कि बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने भारत सरकार की इस बचनबद्धता को दोहराया है कि केन्द्र सरकार, बिहार राज्य के आधारभूत ढांचे को सशक्त करने के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए हर प्रकार की सहायता सुनिश्चित की जायेगी। इस क्रम में आरा-मोहनिया (एनएच-30) की मरम्मति पर चर्चा हुई।

केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि एक माह के अंदर इसके सृदृढ़ीकरण कार्य का टेंडर हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि आरा-मोहनिया पथ पिछले कई वर्षों से रख-रखाब के अभाव में खराब स्थिति में है।

इस पथ का सुदृढ़ीकरण प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पी.पी.पी) के अंतर्गत 4 स्ंदम करने का प्रयास किया गया था, परन्तु कार्यान्वयन एजेंसी की विफलता के कारण वह कार्य संपन्ना नहीं हो सका। राज्य सरकार द्वारा इस पथ को नेशनल हाईवे आथरिटी ऑफ इण्डिया (एन.एच.ए.आई.) के माध्यम से विकसित करने हेतु भारत सरकार को सुपुर्द कर दिया गया है। उसके उपरात इसकी मरम्मति एवं 7 मीटर चौड़ाई में सुदृढ़ीकरण का प्राक्कलन बन चुका है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।