टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?
Girl in a jacket

टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?

पावेल डुरोव : टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को फ्रांस के एयरपोर्ट से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पुलिस जांच में सामने आया है कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस में जन्मे पावेल डुरोव ने हाल ही में यह कहकर सनसनी मचा दी कि उनके 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। पावेल डुरोव का जन्म रूस के लेनिनग्राद में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने बचपन का अधिकांश हिस्सा इटली के ट्यूरिन में बिताया, जहां उनके पिता काम करते थे। 39 साल के पावेल टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक हैं।

Highlight :

  • टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस से हुए गिरफ्तार
  • जानें, कौन है टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव ?
  • पावेल डुरोव को 2014 में रूस छोड़ना पड़ा

जानें, कौन हैं पावेल डुरोव ?

Telegram CEO's Shocking Revelation: Over 100 Biological Children in 12 Countries

पावेल वेलेरिविच डुरोव को शनिवार को फ्रांस के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि, पावेल डुरोव का जन्म रूस के लेनिनग्राद में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने बचपन का अधिकांश हिस्सा इटली के ट्यूरिन में बिताया, जहां उनके पिता काम करते थे। 39 साल के पावेल टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक हैं, उन्होंने इसे साल 2013 में लॉन्च किया और कंपनी के आंकड़ों की मानें, तो आज की तारीख में दुनियाभर इसके 90 करोड़ यूजर्स हैं।

जानें, पावेल के रूस छोड़ने के पीछे की वजह ?

हमास के वीडियो को लेकर आलोचना झेल रहे टेलीग्राम के सीईओ ने अपने प्‍लेटफार्म का किया बचाव | Telegram CEO Pavel Durov has defended his messaging app for not removing some controversial

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पावेल डुरोव को 2014 में रूस छोड़ना पड़ा। इसकी वजह थी उस समय का सरकारी दबाव, जिसमें उन्हें उनके दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीकॉन्टैक्ट पर विपक्षी पार्टियों के समुदायों पर एक्शन लेने के लिए कहा था। हालांकि, पावेल ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

जानें, क्या है पावेल का 100 बच्चों का पिता बनने का सच?

Основатель Telegram Дуров получил новое гражданство - TOPNews.RU

टेलीग्राम के फाउंडर ने अपने एक टेलीग्राम पोस्ट के जरिये यह खुलासा किया कि वह एक या दो नहीं, बल्कि 100 बच्चों के पिता हैं। टेलीग्राम चैनल पर 11.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले डुरोव ने पिछले दिनों अपने पोस्ट में लिखा- मुझे अभी पता चला कि मेरे 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं। यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कैसे संभव है जिसने कभी शादी नहीं की और अकेले रहना पसंद करता है, उन्होंने पोस्ट में इतने बच्चों के पिता बनने के पीछे की कहानी भी शेयर की। पावेल के अनुसार, यह उनके स्पर्म डोनेशन से संभव हुआ है, जिसकी शुरुआत 15 साल पहले हुई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।