तेजप्रताप यादव ने गरीब, दलित बच्चों के साथ मनाया अपना 29वां जन्मदिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजप्रताप यादव ने गरीब, दलित बच्चों के साथ मनाया अपना 29वां जन्मदिन

NULL

पटना : पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने 29वें जन्मदिन को गरीब दलित बच्चों के साथ मनाई। सुबह सवेरे उठते ही अपनी माता श्रीमती राबड़ी देवी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मां राबड़ी देवी और सभी भाई बहनों से मिलकर कर उनका आशिर्वाद एवं स्नेह लिया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप को आज सुबह जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल, सुखद जीवन की कामना की। आवास पर आए शुभचिन्तकों एवं राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा उनके सफल जीवन की कामना की। तेजप्रताप यादव ने अपने जन्म दिन पर विशेष पूजा अर्चना कर ईश्वर से राज्य एवम राज्यवासियों के लिये खुशी, शांति एवं स्मृद्धि मांगी।

पूर्व मंत्री अपने आवास से सीधे यारपुर डोमखाना के निकट नीमतल मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन किया और 29 गरीब दलित समाज के बच्चों के साथ केक काटी। तेजप्रताप यादव ने यारपुर स्थित कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल का उदघाटन किया।

इस अवसर पर डा. धर्मेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश यादव एवं वार्ड पार्षद श्रीमती आशा देवी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जी के 29वें जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर जाकर तेजप्रताप यादव जी को 29 गुलाब के फूलों से बने पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

बधाई देने वालों में बधाई देने वाले लोगों में विधायक अनवर आलम, मो. नेमतुल्लाह, पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाई अरूण कुमार, सत्येन्द्र पासवान, उमेश यादव, ई. अशोक यादव, प्रमोद यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, सुरेश निषाद, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब, प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव, रामराज उर्फ कृष्णराज यादव, अजीत कुशवाहा, पवन वर्मा, कुमोद कुमार के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और शुभकामना दिया कि आने वाले उनका वैवाहिक जीवन एवं राजनीतिक जीवन उंचाईयों को छुए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।