Teacher’s Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि दी।
Highlights
- Teacher’s Day पर पीएम मोदी ने दी देश के सभी शिक्षकों को बधाई
- पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
- अमित शाह ने भी शिक्षकों दी बधाई
Teacher’s Day पर पीएम मोदी ने दी देश के सभी शिक्षकों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस(Teacher’s Day) के अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को उनके अथक प्रयास और सच्ची निष्ठा के लिए बधाई दी। आज, 5 सितंबर को पीएम मोदी ने प्रसिद्ध दार्शनिक, विद्वान और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।
युवा मन को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, शिक्षक दिवस की शुभ अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं। यह युवा मन को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनके सम्मान में उनकी जयंती को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
Best wishes on #TeachersDay, an occasion to express gratitude to all teachers who shape young minds.
Tributes to Dr. Radhakrishnan on his birth anniversary. pic.twitter.com/ORfl2iCJat
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
अमित शाह ने देश भर के शिक्षकों दी बधाई
शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर के शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि शिक्षक एक मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण में अमूल्य योगदान देते हैं। शाह ने प्रसिद्ध शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी जयंती इस महत्वपूर्ण दिन पर मनाई जाती है।
हमारे सभी मेहनती शिक्षकों को हार्दिक बधाई- अमित शाह
अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “शिक्षक दिवस पर मैं उन सभी शिक्षकों को नमन करता हूँ जो न केवल अपने विद्यार्थियों के जीवन का निर्माण करते हैं बल्कि एक महान राष्ट्र के निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान देते हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मैं भारत के पूर्व राष्ट्रपति को नमन करता हूँ और हमारे सभी मेहनती शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूँ।”
On #TeachersDay, I bow to all the teachers who not only build the lives of their students but also make invaluable contributions to building a great nation.
On the Jayanti of Bharat Ratna, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, I bow to the former President of India and extend my… pic.twitter.com/SMowATA0MM
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2024
क्यों मनाई जाती है Teacher’s Day?
भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(Teacher’s Day) मनाया जाता है, जो एक प्रसिद्ध दार्शनिक, विद्वान और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। तमिलनाडु में पांच सितंबर 1888 को जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है। यह दिन न केवल डॉ. राधाकृष्णन की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि देश भर के शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत को भी नमन करता है। इस अवसर पर, शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग हर साल देश के बेस्ट शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।