नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कल डोकलाम के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह चीन की ताकत के सामने झुक गईं। सीमा पर तैनात हमारे जवानों के साथ धोखा हुआ है। डोकलाम पर राहुल गांधी का ये ट्वीट उस वक्त आया है जब इससे पहले बुधवार को सुषमा स्वराज लोकसभा में अपनी सफाई पेश कर चुकी थीं।
उन्होंने कहा था कि भारत-चीन के बीच इस विवाद को सुलझा लिया गया है। स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक शिखर वार्ता में कोई छिपा एजेंडा होने के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने विवादित इलाके में चीनी सेना के फिर से प्रवेश करने और सिलिगुड़ी तक पहुंचने के दावे को बेबुनियाद बताया। दरअसल, पिछले महीने अमेरिका ने दावा किया था कि डोकलाम में चीन ने फिर गुपचुप तरीके से अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। भारत और भूटान ने इसका विरोध नहीं किया।