BSES का धमाकेदार ऑफर, पुराने AC के बदले 47% छूट पर ले जाएं नया AC - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BSES का धमाकेदार ऑफर, पुराने AC के बदले 47% छूट पर ले जाएं नया AC

NULL

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है जी हाँ , अगर आप भी गर्मी से पेरशान है और नया एयर कंडिशनर (AC) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा ऑफर है। दिल्ली में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी BSES एक स्कीम लेकर आई है जिसके तहत नया AC खरीदते समय अगर पुराने AC को एक्सचेंज करते हैं तो नए AC पर 47 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।

bses logo

BSES का कहना है कि इस स्कीम का लाभ उठाकर उपभोक्ता बिजली के बिल पर सालभर में अधिकतम 7500 रुपए की बचत कर सकेंगे।

acआपको बता दे कि साउथ और वेस्ट दिल्ली में रहने वाला ग्राहक एक बार में तीन एसी लेने के योग्य है। लेकिन तीनों एसी के लिए उसे अलग-अलग उपभोक्ता अकाउंट नंबर का उपयोग करना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंट एयर कंडीशनर सालाना 7500 (स्पलिट) और 6500 रुपये (विंडो) की बचत करता है। स्कीम के तहत आप वोल्टास, एलजी और गोदरेज ब्रांड के एसी बदल सकते हैं।

ac sellउदाहरण के लिए अगर कोई 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बाजार में 30 हजार रुपये का मिल रहा है, तो स्कीम के तहत छूट लेने पर BSES अपने ग्राहकों को इसे 15,900 रुपये में उपलब्ध कराएगा। पुराने एसी में लीकेज से पर्यावरण में लगातार हाइड्रोफ्लोरो कार्बन (HFC) की मात्रा बढ़ रही है, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती है। नए ईको-फ्रेंडली एसी से इस समस्या को रोकने में मदद मिलेगी।

telephon

जानें क्या है ऑफर
पुराने से नई एसी बदलने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको हेल्प लाइन नंबर 011-3999970 या टोल फ्री नंबर 19123 पर कॉल करना होगा। आप रजिस्ट्रेशन के वक्त विंडो और स्प्लिट एसी का चुनाव भी कर सकते हैं।

registration1

कंपनी के अनुसार, एसी के चलते दिल्ली में मिनिमम और मैक्समम पावर डिमांड में काफी अंतर है, ऐसे में इसकी भरपाई मुश्किल हो रही है। पुराने एसी से ग्राहकों की जेब पर भी असर पड़ रहा है। नए एसी से बिजली बिल में बचत होने की उम्मीद है।

ac bses

नई स्कीम के तहत BRPL के दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के उपभोक्ताओं को एनर्जी एफिशिएंट 5 स्टार एसी 47 फीसद छूट के साथ दिया जा रहा है। यहां पर बता दें कि स्कीम के तहत बड़े ब्रांड के 10 हजार एसी (विंडो और स्पलिट) पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।