ढेर सारे खिलौने लेकर जाऊँ और बच्चों को बाँटूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ढेर सारे खिलौने लेकर जाऊँ और बच्चों को बाँटूं

NULL

ग्वालियर : “मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मेरी इच्छा होती है कि ढ़ेर सारे खिलौने लेकर जाऊँ और ऐसे बच्चों को बाँटूं, जिन्हें खेलने के लिये खिलौने नहीं मिल पाते हैं। खिलौने पाकर बच्चों को जो खुशी मिलेगी, उस खुशी का आनंद अदभुत होगा”। यह बात आनंद महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कही,ग्वालियर के युवाओं को उनकी यह बात भा गई। युवाओं ने अपना ग्रुप बनाकर बच्चों को खिलौने बांटने का कार्य ही प्रारंभ कर दिया।

गजेन्द्र आर्य, आशीष चंदेल, अनूपपाण्डेय और मनीष दीक्षित सभी आनंदक ने अपना ग्रुप बनाकर बच्चों को खिलौने बांटने का अनूठा अभियान ग्वालियर में चला रखा है। ग्वालियर में आनंदकों की टोली में शुमार यह ग्रुप विभिन्न बस्तियों में दो हजार से अधिक बच्चों को खिलौने बांट चुका है और यह क्रम निरंतर जारी है।

ग्रुप के सदस्यों का मानना है कि जब बच्चों को खिलौने दिए जाते हैं तो उनकी खुशी देखकर जो आनंद मिलता है वह आनंद किसी भी कीमत पर प्राप्त नहीं किया जा सकता। लोगों को खुशी देकर मिलने वाला आनंद अदभुत होता है। आनंदकों की इस टोली को अब बच्चे खिलौने वाले अंकल कहकर पुकारते हैं। उनको बस्ती में पाकर बच्चों की टोली खिलौने वाले अंकल –खिलौने वाले अंकल कहकर खुश होते हैं।

ग्वालियर के एडीएम और आनंद विभाग के नोडल ऑफीसर शिवराज वर्मा का कहना है कि ग्वालियर में युवाओं द्वारा “टॉयसफॉर टॉट्स” ग्रुप का गठन किया गया है। यह ग्रुप निरंतर बस्तियों में जाकर ऐसे बच्चों को खिलौनों का वितरण करता है, जिनका परिवार आर्थिक परेशानियों के कारण बच्चों को खिलौने नहीं दिला पाता है।

ग्रुप का यह कार्य अति प्रशंसनीय है। इस ग्रुप द्वारा अब तक आदिवासी मैढ़ा गाँव, शिवपुरी लिंक रोड़, कमलाराजा हॉस्पिटल, शिशुवार्ड क्र.-1,2,3, बहोडापुर क्षेत्र, आदिवासी झुग्गी झोंपड़ी, शासकीय प्राथमिकविद्यालय सुभाष नगर हजीरा, स्नेहालय झाँसी रोड़, केन्द्रीय जेल, आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड-16 हजीरा, आदिवासी बजरंग गाँव, शिवपुरी लिंक रोड़, ग्राम पंचायत डांग गुठीना,बालाजी शिशु कल्याण केन्द्र वनखनडेश्वर ठाठीपुर, मात्रछाया गंगाविहार परिसर, महलगाँव, मेला ग्राउण्ड, आदिवासी झुग्गी झोंपडी एवं ग्राम सिंगवारी के बच्चों को खिलौने बाँटे जा चुके हैं।

हँसते-खिलखिलाते बच्चे जब गलियों में खिलौने लेकर धमा-चौकड़ी मचाते हैं तो सही मायने में आनंद की बयार बह उठती है। जाहिर है खिलौने बांटने वाले सदस्यों का दिल खुशी से सराबोर हो जाता है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।