26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। राणा ने डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले की योजना बनाई थी, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। मोदी सरकार ने कई भगोड़े और आरोपियों का भारत में प्रत्यर्पण किया है, जिससे आतंकवादियों पर कड़ी लगाम कसी गई है।
26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा ने डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले की योजना बनाई थी और इस घटना को अंजाम दिया था। इस भयानक हमले में 166 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 64 वर्षीय राणा, एक कनाडाई नागरिक और पाकिस्तान का मूल निवासी है, जिसे 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में भूमिका निभाई थी। इस हमले से जुड़े 10 आपराधिक आरोपों पर भारत में मुकदमा चलाने के लिए अमेरिका से प्रत्यर्पण कर दिया है।
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण 26/11 के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में बड़ा कदम: S Jaishankar
16 मई 2023 को तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण का आदेश
कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के जिला न्यायालय ने 16 मई 2023 को तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। इसके बाद राणा ने नौवीं सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में कई मुकदमे दायर किए, जिनमें से सभी खारिज कर दिए गए। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सामने एक रिट ऑफ सर्टिओरी, दो बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं और एक आपातकालीन आवेदन दायर किया, जिसे भी अस्वीकार कर दिया गया। भारत द्वारा आतंकवादी के लिए अमेरिकी सरकार से आत्मसमर्पण वारंट प्राप्त करने के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू की गई।
मुंबई में आतंकवादी हमला
तहव्वुर राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाउद गिलानी और नामित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी के गुर्गों के साथ-साथ अन्य पाकिस्तान स्थित मिलकर 2008 में मुंबई में विनाशकारी आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है। घातक हमलों में कुल 166 लोग मारे गए और 238 से अधिक घायल हुए। एलईटी और एचयूजेआई दोनों को भारत सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। इस दौरान गुजरात के pm रहे नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अमेरिका ने भारत की संप्रभुता का अपमान किया था।
मोदी सरकारच्या कूटनीतीचा मोठा विजय…!
२६/११ च्या दहशतवादी हल्ल्यातील प्रमुख आरोपी तहव्वूर राणा भारताच्या ताब्यात. #MumbaiTerrorAttack #TahawwurRana #NIA #IndianDiplomacy #Maharashtra #NarendraModi pic.twitter.com/63fILsbwnn
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) April 10, 2025
कई भगोड़े का भारत में प्रत्यर्पण
अब भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत और आतंकवादियों के खिलाफ लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए है। तहव्वुर राणा को बेड़ियों में बांधकर 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया था। बता दें कि सिर्फ तहव्वुर राणा एक आरोपी नहीं है जिसे विदेशों से प्रत्यर्पित किया हो मोदी सरकार ने कई भगोड़े और आरोपियों का भारत में प्रत्यर्पण किया है। PM मोदी ने चुनाव रैली के दौरान भी कहा था कि आरोपी चाहे सातवें पाताल में भी होगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।