‘कसाब जैसा होगा तहव्वुर राणा का हाल!’, मुंबई हमले की साजिश पर जगदंबिका पाल ने कही बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कसाब जैसा होगा तहव्वुर राणा का हाल!’, मुंबई हमले की साजिश पर जगदंबिका पाल ने कही बड़ी बात

जगदंबिका पाल ने दी चेतावनी, कसाब जैसा अंजाम भुगतेगा तहव्वुर राणा

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है और NIA की कस्टडी में रखा गया है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राणा का हाल कसाब जैसा होगा।

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को कल अमेरिका से भारत लाया गया। फिलहाल राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच NIA की कस्टडी में रखा गया है। अब इस मामले में देश-दुनिया की सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई है। ऐसे में बीजेपी के सांसद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल यूपी के बस्ती जनपद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने आतंकी राणा को लेकर बड़ी बात कही।

अब मिलेगा न्याय

समारोह के दौरान लोकसभा सांसद जगदम्बिका पाल ने मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि 16 साल बाद भारत के उन सभी लोगों को न्याय मिलेगा जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे। उन्होंने कहा, “भारत आने के बाद तहव्वुर राणा मुंबई हमले से जुड़े सभी रहस्यों का खुलासा करेगा और जो लोग मुंबई हमले के मास्टरमाइंड थे, वे अब सामने आएंगे।”

कांग्रेस पर कई आरोप लगाए

इस दौरान बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस समय मुंबई में हमला हुआ उस समय देश में कांग्रेस की सरकार थी फिर भी तत्कालीन सरकार ने राणा के प्रत्यर्पण के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन अब जो हुआ वो मोदी सरकार की इच्छाशक्ति का ही नतीजा है। अब मुंबई हमले के हत्यारे को फांसी तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उस प्रयास को पूरा भी किया.”

वक्फ संशोधन पर क्या बोले?

भाजपा सांसद ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी विपक्षी नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया, “संसद में वक्फ विधेयक की कॉपिया फाड़ना असंवैधानिक है और इसका विरोध करने वाले दल मुस्लिम समुदाय को केवल अपना वोट बैंक समझते हैं, इसलिए वही लोग इस कानून को प्रायोजित कर इसका विरोध कर रहे हैं।”

‘इंडियंस डिजर्व दिस’, 166 भारतीयों की जान लेकर हेडली से बोला था जिहादी Tahavvur Rana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।