स्वच्छता ही सेवा : प्रधानमंत्री के पत्र पर विशिष्ट जनों ने अपना योगदान किया साझा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वच्छता ही सेवा : प्रधानमंत्री के पत्र पर विशिष्ट जनों ने अपना योगदान किया साझा

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा मिशन में भाग लेने और स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन के रूप में विकसित करने के लिए सभी क्षेत्रों के प्रभावी लोगों को पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री के पत्र के उत्तर में विशिष्ट जनों ने ना सिर्फ अभियान का समर्थन किया है, बल्कि इसमें अपनी-अपनी भूमिका भी निभाई है।

swachh bharat campaign

प्रधानमंत्री की ओर से मिली चिट्ठी और उसके बाद इस मिशन में अपने योगदान की तस्वीरें साझा करते हुए सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट किया है, रेत कलाकृति और गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का पत्र पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पटनायक की ओर से भेजे गए एक संदेश में उन्होंने मछुआरा परिवारों के लिए बनवाए गए शौचालय की तस्वीरें साझा की हैं।

 

patanik

उन्होंने संदेश भेजा है, नमस्कार, हमने खुले में शौच को रोकने के लिए मेरी पुरस्कार राशि से पुरी बीच के पास पेंथकाटा में मछुआरा परिवारों के लिए दो शौचालय बनवाये हैं। दोनों शौचालयों पर सुन्दर पेंटिंग बनी हुई हैं जो स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छ भारत की थीम को दर्शाती हैं।

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राजनीकांत ने ट्वीट किया है, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा मिशन का पूर्ण समर्थन करता हूं। स्वच्छता ही भगवान है।

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने प्रधानमंत्री के पत्र के साथ ट्वीट किया है, मैं स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं और इस स्वच्छता ही सेवा के महान कार्य में अपना योगदान करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।