सुषमा का विपक्ष को मुँहतोड़ जवाब, कहा युद्ध समाधान नहीं बातचीत से निकलेगा हल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुषमा का विपक्ष को मुँहतोड़ जवाब, कहा युद्ध समाधान नहीं बातचीत से निकलेगा हल

NULL

विदेश नीति पर राज्यसभा में होनी वाली चर्चा के दौरान गुरुवार को विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों और भारत की वर्तमान विदेश नीति की जमकर आलोचना की।  आपको बता दे कि डोकलाम में चीन के साथ जारी तनाव, पाकिस्तान और नेपाल के साथ रिश्ते को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को घेरा। और मोदी सरकार पर आरोप लगाए ।

1555486246 sushma swaraj

इसके बाद शाम को राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्ष को किया मुँहतोड़ जवाब उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपनी विदेश नीति से व्यक्तिगत तौर पर सम्मान अर्जित किया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति ने पूरे देश का नाम बढ़ाया ।

1555486246 rahul gandhi 1 1

सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा ओर सवाल उठाया कि वह चीनी राजदूत से मिलने क्यों गए थे। उन्होंने कहा कि चीन मामले में भारत सावधानी से आगे बढ़ रहा है। सुषमा ने चीन के साथ रिश्तों पर आगे बोलते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान युद्ध से नहीं निकलेगा। अब युद्ध आर्थिक होते हैं। हित इसी में है कि सीमा विवाद बिना युद्ध के सुलझे ।

डोकलाम मुद्दे पर सुषमा ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को सरकार पर आरोप लगाने से पहले भारत का पक्ष समझ लेना चाहिए था। युद्ध समाधान नहीं है, बातचीत करनी पड़ती है। युद्ध के बाद भी बातचीत करनी पड़ती है। चीन से हमारी द्विपक्षीय वार्ता होती है। डोकलाम पर चर्चा होगी तो समाधान निकलेगा।

1555486246 modi6005

वही विपक्ष के पड़ोसियों से हमारे रिश्ते खराब होने पर सुषमा स्वराज ने कहा, मित्र की परिभाषा क्या है। जब एक देश संकट पर पड़ा हो और वह मदद मांगे जो मित्र सबसे पहले पहुंचा वो मित्र देश कहलाएगा। भारत ने नेपाल, श्रीलंका की मदद की। नेपाल को भारत ने एक लाख मिलियन डॉलर की मदद दी जबकि वह चीन की तरफ ज्यादा मदद की उम्मीद कर रहा था। 17 साल तक भारत की कोई प्रधानमंत्री नेपाल नहीं गया। मोदी दो बार गए।

1555486247 visa1

अमेरिका की वीजा समस्या बोलते हुए सुषमा ने कहा कि इसमें कोई कटौती नहीं की गई है। सुषमा ने अमेरिकी H1B वीजा पर कहा कि जब दिसंबर 2004 में यूपीए की सरकार थी तो एक बिल पारित हुआ और संख्‍या 65,000 कर दी गई, इसके अलावा वहां से पीएचडी करते हुए 20 हजार यानी कुछ 85 हजार लोगों को वीजा मिलता था। ये स्‍पाउज वीजा की जो बात कर रहे हैं। यह मोदी सरकार ने दिलाया है। ये मोदी सरकार की सफलता है कि आज रूस भी भारत के साथ है और अमेरिका भी हमारे साथ है।

1555486247 pak firing onloc

सुषमा ने कहा कि अरब देशों से भारत के अच्छे संबंध। प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर साउदी अरब दो घंटे गोलाबारी रोकता था तो यमन से भारतीयों को निकाला गया। भारत ने यमन से 48 देशों के नागरिकों को निकाला।

1555486247 bani5

सुषमा ने बताया कि बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान के साथ चीजें बिगड़ी क्योंकि नवाज शरीफ ने उसे स्वतंत्रता सेनानी बताया था।

1555486248 modi in israel

वही सुषमा ने ये भी कहा कि इजरायल भारत के साथ है पर भारत फिलिस्तीन के खिलाफ नहीं है ।

1555486248 terrorist1

सुषमा ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ रूस और अमेरिका हमारे साथ है ।

आपको बता दे कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आज कहा कि पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार की नीति साफ नहीं है पहले कहते हैं कि बात करेंगे लेकिन एक ही बार में बात को खत्म भी कर दिया जाता है। आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि भारत के प्रधानमंत्री अफगानिस्तान के दौरे से लौटते हुए लाहौर चले गए। आनंद शर्मा बोले कि जब प्रधानमंत्री मोदी वहां पर उतरे तो वहां पर उन्हें सलामी नहीं मिली, ना ही गॉर्ड ऑफ ऑनर नहीं मिला बल्कि तोहफे में आतंकवादी हमले मिले।

वही आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बताना चाहिए कि उनके 65 विदेश दौरों का क्या नतीजा निकला? आनंद शर्मा ने कहा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक भी विदेश दौरे की जानकारी नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।