हिन्दू-मुस्लिम कपल पासपोर्ट विवाद के चलते कम हुई सुषमा स्वराज की ट्विटर-फेसबुक रेटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिन्दू-मुस्लिम कपल पासपोर्ट विवाद के चलते कम हुई सुषमा स्वराज की ट्विटर-फेसबुक रेटिंग

फेसबुक पर सुषमा के पेज की रेटिंग घटकर 1.4 स्टार हो गई है तो वहीं ट्विटर पर भी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फेसबुक और ट्विटर रेटिंग में जबरदस्त गिरावट आई है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली और हमेशा ट्विटर के द्वारा लोगों की मदद करने वाली सुषमा स्वराज की फैन फॉलोइंग में हुई अचानक गिरावट हैरानी वाली बात है। इस गिरावट का कारण लखनऊ में हिन्दू-मुस्लिम कपल पासपोर्ट विवाद मामला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम कपल के पासपोर्ट विवाद के बाद यूजर्स ने इस मामले के विरोध का नया तरीका निकाला है।

सुषमा स्वराज के खिलाफ ट्विटर और फेसबुक पर यूजर्स #isupportvikasmishra मुहिम चला रहे हैं, जिसके तहत वे लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा का समर्थन कर रहे हैं। फेसबुक पर सुषमा के पेज की रेटिंग घटकर 1.4 स्टार हो गई है तो वहीं ट्विटर पर भी उनके पेज की रेटिंग को जबरदस्त गिरावट आई है। तन्वी और उनके पति अनस बुधवार को पासपोर्ट बनवाने गए थे। सीनियर सुपरिटेंडेंट विकास मिश्र ने तन्वी के निकाहनामे व अन्य दस्तावेज पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर दोनों में बहस हुई।

तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद वीरवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने घंटे भर में तन्वी का पासपोर्ट बनवाकर दे दिया था। तन्वी सेठ को हाथों-हाथ बिना पुलिस वेरिफिकेशन के पासपोर्ट देने पर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तन्वी सेठ के नाम और स्थायी पते को लेकर उठे विवाद के बाद फिर से पूरे मामले की जांच की जा सकती है।

तन्वी सेठ के पासपोर्ट मामले में एक ओर जहां ट्रांसफर किए गए अधिकारी के पक्ष में समर्थन बढ़ रहा है। वहीं एक घंटे में पासपोर्ट जारी करने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने मामले में चुप्पी साध ली है। वहीं, बीजेपी ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।