सुषमा ने विमान दुर्घटना में मारे गए भारतीयों के परिवार को सभी सहायता देने का दिया भरोसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुषमा ने विमान दुर्घटना में मारे गए भारतीयों के परिवार को सभी सहायता देने का दिया भरोसा

सुषमा स्वराज ने कहा, मैंने टोरंटो में वैद्य के बेटे से बातचीत की है। मैं दुखी हूं कि

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इथोपियन एयरलाइंस विमान दुर्घटना में मारे गये चार भारतीयों के परिवारों की पूरी मदद किए जाने का सोमवार को भरोसा दिया और इथोपियन एवं केन्या में भारतीय दूतावासों को उनके लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इथोपियन एयरलाइंस का विमान रविवार को अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में मारे गए 157 लोगों में चार भारतीय हैं। इन भारतीयों में से एक पर्यावरण से सम्बद्ध यूएनडीपी की महिला सलाहकार थीं। मृतक भारतीय नागरिकों की सूची में पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध यूएनडीपी की एक सलाहकार शिखा गर्ग के अलावा पन्नागेश भास्कर वैद्य, हंसिनी पन्नगेश वैद्य, नुकवरापू मनीषा के नाम शामिल हैं।

Ethiopian Airlines

वैद्य परिवार के एक रिश्तेदार को जवाबी संदेश में सुषमा स्वराज ने कहा, ”मैंने टोरंटो में वैद्य के बेटे से बातचीत की है। मैं दुखी हूं कि हवाई दुर्घटना में आपने अपने परिवार के छह सदस्यों को खोया। मेरी हार्दिक संवेदना। मैंने केन्या और इथोपिया में भारतीय दूतावास से आपसे तत्काल संपर्क करने को कहा है। वे आपके परिवार के सभी सदस्यों को मदद और सहायता मुहैया कराएंगे।”

इथोपियन एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 157 लोग थे सवार

एन मनीषा के एक रिश्तेदार के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मंत्री ने कहा कि उन्होंने नैरोबी में भारतीय उच्चायुक्त राहुल छाबड़ा को उन्हें सभी मदद और सहायता मुहैया कराने को कहा है। सुषमा ने कहा कि वह शिखा गर्ग के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा है, ”मैंने उनके (मनीषा के) पति के नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया। उनके परिवार से संपर्क करने में कृप्या मेरी मदद करें।” बोइंग 737 ने रविवार सुबह नैरोबी जाने के लिए अदीस अबाबा से उड़ान भरी लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया।

विमान में सवार 149 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों की मौत हो गई। इनमें सैलानी, कारोबारी और भारतीय पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की सलाहकार शिखा गर्ग भी शामिल थीं, जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।