चुनाव युद्ध की तरह, सही तथ्य और सबल तर्क के हथियार लेकर प्रचार करें पार्टी कार्यकर्ता : सुषमा स्वराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव युद्ध की तरह, सही तथ्य और सबल तर्क के हथियार लेकर प्रचार करें पार्टी कार्यकर्ता : सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार ने उरी और पुलवामा हमले के बाद न केवल सर्जिकल और

विदेश मंत्री तथा वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने चुनाव को युद्ध सरीखा करार देते हुए चुनावी योद्धा के तौर पर काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘सही जानकारी अथवा तथ्य’ तथा ‘सबल तर्क’ के रूप में दो हथियार लेकर प्रचार करने की आज अपील की और दावा किया अपने काम के बल के पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे।

सुषमा स्वराज ने यहां बीजेपी के एक महिला सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि चुनाव युद्ध की तरह है और जैसे युद्ध में सैनिक सही हथियार लेकर निकलते हैं वैसे ही चुनावी योद्धाओं के पास दो हथियार सही तथ्य और सबल तर्क होने ही चाहिए। सारी चीजों की सही जानकारी और इसके तार्किक ढंग से लोगों के समक्ष रखने का माद्दा विरोधियों तक को अपने पक्ष में कर सकता है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोगों को तीन मुद्दों- राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और लोक कल्याण संबंधी सरकारी कामों के बारे में बताना चाहिए। सुषमा स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार ने उरी और पुलवामा हमले के बाद न केवल सर्जिकल और एरियल स्ट्राइक किये बल्कि पाकिस्तान को अलग थलग भी कर दिया।

मुख्तार अब्बास नकवी को आपत्तिजनक भाषण के लिए चुनाव आयोग ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि मुंबई में 2008 के 26 नवंबर को हुए देश के सबसे बड़ आतंकी हमले में मारे गये कुल 166 लोगों में से 40, अन्य 14 देशों के थे। उस समय की सरकार इन देशों को साथ लेकर पाकिस्तान को अलग थलग कर सकती थी पर उसने ऐसा नहीं। अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान को इस्लामिक देशों के संगठन में भी अलग थलग कर दिया।

जब 57 इस्लामिक देशों के इस संगठन का 1969 में गठन हुआ था तब भारत के प्रतिनिधि के तौर पर तत्कालीन विदेश मंत्री फखरूद्दीन अली अहमद को पाकिस्तान की आपत्ति पर इसमें भाग लिये बिना लौटना पड़ था जबकि इस साल इसके 50 वें स्थापना दिवस पर भारत ने इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया और पाकिस्तान के भारत को निमंत्रित नहीं करने के आग्रह को ठुकरा दिया गया।

खुद पाकिस्तान ही इसमें भाग नहीं ले पाया। उन्होंने मोदी सरकार की ओर से किय गये विकास और जन कल्याणकारी कार्यों का भी विस्तृत आंकड़ पेश किया। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तथा गांधीनगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी अमित शाह के नेतृत्व की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह ने जिस तरह का परिश्रम किया है वैसा और कोई नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।