सुषमा ने की इराक के विदेश मंत्री से मुलाकात, संसद में देंगी जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुषमा ने की इराक के विदेश मंत्री से मुलाकात, संसद में देंगी जवाब

NULL

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराकी समकक्ष इब्राहिम अल-जाफरी से मुलाकात की है। इस मुलाकात में दोनों विपक्ष ने इराक में लापता 39 भारतीयों पर चर्चा की। अकाली दल सांसद चंदूमाजरा ने लोकसभा में इराक में 39 लापता भारतीयों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि लापता में से अधिकतर लोग पंजाब से हैं, मैं चाहता हूं कि सरकार इस पर जवाब दे।

1555515998 loksabha speaker

वहीं स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस मुद्दे पर शाम को 5 बजे चर्चा होगी, जिसमें सुषमा स्वराज जवाब देंगी। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने सुषमा स्वराज पर देश और संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ने सभी नागरिकों के जीवित होने की बात कही थी, लेकिन सरकार के पास अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।