सुशांत सिंह केस की फिर से जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार, BJP विधायक Ram Kadam का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह केस की फिर से जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार, BJP विधायक Ram Kadam का ऐलान

राम कदम का ऐलान, सुशांत सिंह की मौत की फिर से होगी जांच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच फिर से होगी। बीजेपी विधायक राम कदम ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से इस केस की दोबारा जांच कराने का फैसला किया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे की सरकार पर लापरवाही और सबूत मिटाने का आरोप लगाया।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस अब क्लोज हो चुका है। सीबीआई ने पांच साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में सुशांत केस की क्लोजर रिपोर्ट सौंपी है। सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में साफ किया है कि दिवंगत अभिनेता की मौत आत्महत्या थी। इस रिपोर्ट ने महाराष्ट्र के लोगों के मन में असंतोष पैदा कर दिया है।  इस बीच बीजेपी विधायक राम कदम ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला किया है कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम फिर से सुशांत केस की जांच कराएगी।

उद्धव सरकार ने लापरवाही की- राम कदम

विधायक राम कदम पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सुशांत केस में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 68 दिनों तक इस केस को उद्धव ठाकरे की सरकार ने सीबीआई को नहीं सौंपा। कब सौंपा, जब उसके घर का फर्नीचर हटा दिया गया। घर को कलर किया गया। ये सारे बिंदुओं को जब आप जोड़ोगे तो स्पष्ट होता है कि उद्धव ठाकरे की सरकार ने सबूत मिटाने का दुस्साहस किया है।

बीजेपी विधायक ने दावा किया कि यही कारण है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय नहीं मिला। सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट न्यायपालिका के सामने रखा है तो उसका अर्थ बड़ा स्पष्ट है। अर्थ ये है कि जिस तरह से आरूषी के केस में क्लोजर रिपोर्ट रखा था, न्यायपालिका ने उसको स्वीकार नहीं किया। उसी प्रकार से सुशांत सिंह राजपूत केस की भी दोबारा जांच होगी।

परिवार को न्याय जरूर मिलेगा

राम कदम ने आगे कहा, महाराष्ट्र सरकार ने एक कदम आगे जाकर तय किया कि जो एसआईटी दिशा सालियान मामले की जांच कर रही है, वो नए सिरे से इसकी जांच करेगी। आज मैंने विधानसभा में इस विषय को रखा। अब तो कम से कम सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को और उसके चाहने वालों को न्याय जरूर मिलेगा।

Sushant Singh Rajput मामले में क्लीन चिट के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Rhea Chakraborty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।