सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट कल यानी बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर कल सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगा। ज्ञात हो कि रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने बिहार में केस दर्ज कराया गया है। जिसे मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसी पर कल कोर्ट फैसला सुनाएगा।
जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच यह फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि मामले की जांच सीबीआई को दी जा चुकी है और CBI ने FIR दर्ज तक जांच शुरू कर दी है। शीर्ष अदालत अपने फैसले में यह तय करेगा कि मामले की जांच आखिर कौन करेगा, बिहार में दर्ज हुई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर किया जाए या नहीं। इससे पहले कोर्ट ने पिछले मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख था।
मालूम हो कि इस मामले में बिहार सरकार, सुशांत सिंह राजपूत के पिता CBI जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र सरकार इसका विरोध कर रही है। सुशांत राजपूत के पिता का कहना है कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है। वहीं रिया चक्रवर्ती का कहना है कि पटना में एफआईआर का दर्ज होने का कोई आधार नहीं था। साथ ही बिहार सरकार ओर से की गई सीबीसाई जांच की सिफारिश पर जांच सीबीआई को सौंपना गलत है।
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर पर मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि करीब एक महीने बाद अभिनेता के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए और उन्होंने पटना में एफआईआर दर्ज कराई।