नीट पीजी 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें कैसे होंगे एग्जाम? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीट पीजी 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें कैसे होंगे एग्जाम?

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2025 के लिए एक पाली तय की

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अब यह परीक्षा देशभर के केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित होगी। कोर्ट ने यह निर्णय 30 मई को याचिका की सुनवाई के दौरान लिया, जिसमें दो पालियों में परीक्षा कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी। परीक्षा 15 जून को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी।

NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा अब देशभर के परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने 30 मई को उस याचिका पर सुनवाई के दौरान सुनाया जिसमें परीक्षा को दो पालियों में कराने के निर्णय को चुनौती दी गई थी.

नीट पीजी 2025 की परीक्षा 15 जून को CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी. पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने इसे दो पालियों में कराने का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन अब कोर्ट के निर्देश के बाद परीक्षा केवल एक पाली में ली जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने NBE को दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने NBE को निर्देश दिया है कि परीक्षा को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए. अदालत ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभी भी पर्याप्त समय है, इसलिए परीक्षा केंद्रों की पहचान और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जा सकती हैं.

‘परीक्षा के लिए अभी समय है’

कोर्ट ने यह भी कहा कि 15 जून तक परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियों के लिए समय उपलब्ध है. ऐसे में बोर्ड को चाहिए कि वह एक सुसंगठित और समान अवसर प्रदान करने वाली प्रणाली सुनिश्चित करे.

कोर्ट का रुख और परीक्षा से जुड़ी दलीलें

कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि राहत की दूसरी याचिका पर विचार परीक्षा पूरी होने के बाद ही किया जाएगा. प्रतिवादियों की ओर से यह तर्क दिया गया कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था यदि अतिरिक्त परीक्षा केंद्र निर्धारित करना चाहती है, तो इसमें अधिक समय लग सकता है. इससे परीक्षा में देरी हो सकती है, जिससे काउंसलिंग और दाखिले की प्रक्रिया भी निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी नहीं हो पाएगी. हालांकि, कोर्ट ने इस दलील को भी मानने से इंकार कर दिया है.

कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप?

NEET PG परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी वाली सिटी स्लिप 2 जून को भेजी जाएगी. यह स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं की जाएगी, बल्कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. अभ्यर्थी अपनी ईमेल से इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों ने ली शपथ, न्यायाधीशों की संख्या 34 पहुंची

एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

एग्जाम डेट से लगभग चार दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इसे उम्मीदवार natboard.edu.in वेबसाइट से अपने आवेदन संख्या और ‘डेट ऑफ बर्थ’ की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि हॉल टिकट के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।