Farmer Protest Update Live : सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को नसीहत दी है। कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से कहा कि आप किसानों को समझाएं कि वे राजमार्गों पर वाहनों का परिचालन बाधित नहीं करें। आम लोगों को सुविधाओं का ध्यान रखें। डल्लेवाल को पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से उठाया था, लेकिन अब कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि उन्हें पुलिस ने कथित हिरासत से रिहा कर दिया है। इसके बाद वह फिर विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। उनके साथ सैकड़ों किसान मांगों को लेकर आमरण-अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आप शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी नहीं करें।
जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए : कोर्ट
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुयां ने कहा कि 26 नवंबर को खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल को उठाया गया था। अब वह रिहा हो चुके हैं। बेंच ने डल्लेवाल की तरफ से पेश वकील गुनिंदर कौर गिल से कोर्ट ने कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कि जनता को आंदोलन से असुविधा नहीं हो। बेंच ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पूरा अधिकार है। मगर, यह ध्यान रखना चाहिए कि जनता को इससे असुविधा नहीं हो। आप सब जानते हैं कि खनौरी बॉर्डर पंजाब के लिए लाइफलाइन है। हम यह नहीं कह रहे कि प्रदर्शन सही या गलत है, लेकिन जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।