राहुल का वार, कहा- RSS/BJP के DNA में है दलितों को दबाए रखना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल का वार, कहा- RSS/BJP के DNA में है दलितों को दबाए रखना

NULL

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों की पीड़ाओं के लिए आरएसएस एवं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए आजकहा कि वह अपने ‘दलित भाई- बहन’ को सलाम करते हैं जो प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आज सड़कों पर उतरे हैं।

राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, “दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस/ भाजपा के डीएनए में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं।” उन्होंने कहा, “हजारों दलित भाई- बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न निरोधक कानून की कुछ धाराओं को अपने 20 मार्च के फैसले के माध्यम से शिथिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी जबकि सामान्य नागरिक की गिरफ्तारी से पहले भी कानून के तहत समुचित जांच होगी। केन्द्र ने कहा कि वह आज इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट  में पुनरीक्षा याचिका दायर करेगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।