सुनंदा पुष्‍कर मामला : दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट, थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनंदा पुष्‍कर मामला : दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट, थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

NULL

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज चार वर्ष के बाद यहां पटियाला हाउस अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को संदिग्ध आरोपी माना है। पटियाला हाउस कोर्ट में दायर 3000 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक थरूर संदेह के दायरे में हैं।

महानगर मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह की अदालत में आरोप पत्र धारा 306 और 498ए के तहत दाखिल किया गया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 मई को होगी। इस मामले में प्राथमिकी धारा 302 के तहत दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 306 के तहत शशि थरूर पर सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा घरेलू हिंसा या पत्नी के साथ क्रूरता की धारा 498ए का भी चार्जशीट में उल्लेख किया गया है। शशि थरूर ने इस चार्जशीट को गलत बताते हुए, इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है।

सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को लीला होटल के कमरा नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गयी थीं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर से भी पूछताछ हो चुकी है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।