प्रदेश में होटलों पर निगरानी के लिए अतिथि एप का सफल परीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रदेश में होटलों पर निगरानी के लिए अतिथि एप का सफल परीक्षण

अब किसी भी मेहमान के होटल मे दाखिल होते ही उसकी तस्वीर और उसकी पहचान सीधे पुलिस के

भोपाल : सिमी का गढ़ रहे शहर जबलपुर में मध्यप्रदेश पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग में तबदील करने लिए एक ऐसा एप तैयार किया गया है जिसे जल्द ही पूरे प्रदेश में लांच किया जाएगा। बड़े अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अतिथि एप के नए प्रोजेक्ट को जबलपुर पुलिस ने तैयार कर उसका सफल प्रयोग पूरा किया है। इस एप के ज़रिए जिले की समस्त होटलों, धर्मशालाओं में रुकने वाले हर शख्स की त्वरित मॉनिटरिंग पुलिस कर सकेगी।

जबलपुर पुलिस के अतिथि प्रोजेक्ट को लेकर होटल संचलाकों ने स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे अपराधों पर रोक लगेगी, वहीं उनका कामकाज और तनाव कम हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि अक्सर बंद कमरों में या फिर आलीशान होटलों में रुककर अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना की प्लानिंग करके उसे अंजाम देने की तैयारी करते हैं और वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। लेकिन अब किसी भी मेहमान के होटल मे दाखिल होते ही उसकी तस्वीर और उसकी पहचान सीधे पुलिस के पास होगी। यह मुमकिन हो पाया है अतिथि एप से।

तकनीक के चलते जबलपुर पुलिस ने इस एप को तैयार करवाकर उसका सफल परीक्षण किया है। अतिथि प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर पुलिस ने शहर की 10 होटलों को चिन्हित कर उसमें इस एप का ट्राइल किया है, जो सफल रहा। इस प्रोजेक्ट के बार में गृह विभाग को भी जानकारी भेजी गई है, हरी झंडी मिलने के बाद इसे पूर प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।