मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ तेजस्वी का जंतर-मंतर पर धरना , कहा - नीतीश सरकार दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द करे कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ तेजस्वी का जंतर-मंतर पर धरना , कहा – नीतीश सरकार दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द करे कार्रवाई

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले को लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए है। वही , इस मौके पर विपक्ष के 18 दलों के नेता पहुंचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी धरना स्थल पर पहुंचे हैं। मंच पर तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जंतर-मंतर पहुंचे थे। वह भाषण देकर लौट गए। केजरीवाल के लौटने के बाद राहुल गांधी आए।

बता दे कि जंतर-मंतर पर सीपीआई के सांसद और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी भी धरना और विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना , कहा-बिहार में महिलाएं अपने को करने लगी असुरक्षित महसूस

वही ,इस मंच से अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 40 बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ है। न्याय दिलाने के लिए हम एकसाथ यहां आए हैं। निर्भया के साथ गलत काम हुआ था तो UPA का सिंहासन डोल गया था और यहां तो 40 निर्भयाओं के साथ गलत काम हुआ है। इसलिए बीजेपी के सिंहासन को 40 बार हिला देना है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग ने यहां आकर ये साबित कर दिया है कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति न हो अन्याय सबके सामने आता है। हम सब मिलकर उन्हें जेल में भेजने का काम करेंगे। शेल्टर होम बेसहारा लड़कियों के लिए था। जिनका दुनिया में कोई और नहीं था। उनका शोषण होता रहा। सबलोग चाहते हैं कि दरिंदो को फांसी हो, लड़कियों के साथ न्याय हो।

तेजस्वी ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर का एफआईआर में नाम नहीं था। टाटा इस्टीट्यूट की रिपोर्ट के दो महीने बाद एफआईआर क्यों दर्ज हुई, गुनहगारों को बचाने के काम नीतीश कुमार ने किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में अजीब सा माहौल बन गया है। कमजोर लोगों पर खुलेआम हमला हो रहा है। हम देश की महिलाओं के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर मामले में नीतीश कुमार को शर्म आ रही है। तो उनको जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

आगे राहुल गांधी ने कहा कि हम यहां सिर्फ मुजफ्फपुर कांड की पीड़ित 40 बच्चियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की हर महिला और बच्ची के लिए यहां आए हैं। हम यहां आकर देश के लोगों को बताने आए हैं कि हम देश की बच्चियों और महिलाओं के साथ खड़े हैं।

जीतनराम मांझी ने कहा कि शेल्टर होम में करीब 8 दलित बच्चियों के साथ रेप हुआ, इस मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि नीतीश सरकार द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर में प्रायोजित और संरक्षित सामूहिक बलात्कार के विरोध में हम जंतर-मंतर पर धरना देंगे।

तेजस्वी अपने एक ट्वीट में कहते हैं कि जंतर-मंतर पर धरना विशुद्ध रूप से ग़ैर-राजनीतिक है क्योंकि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने से पहले मैं 7 बहनों का भाई, एक माँ का बेटा और कई बेटियों व भगिनी का चाचा और मामा हूँ। बच्चियों के साथ हुई इस अमानवीय घटना से मैं सो नहीं पाया हूँ। नीतीश जी क्यों चुप है यह उनसे बेहतर कौन जानता होगा?।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।