ग्वालियर : समर्थन मूल्य पर वास्तविक किसानों से ही गेहूं की खरीदी करें। किसानों के नाम पर गेहूं लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये । यह निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने गेहूँ उपार्जन केन्द्रों के समीप स्थित गोदामों में रखे गेहूं का सत्यापन कराने की हिदायत भी दी ।
सत्यापन का कार्य राजस्व व खाद्य विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि पंजीकृत और सत्यापित किसानों से ही खरीदी हो, यदि किसी भी केन्द्र पर गड़बड़ी पाई गई तो खरीदी केन्द्र के प्रभारी सहित संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह मानकर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने यह भी कहा कि शेष बचे जिन किसानों को गेहूँ लाने के लिये एमएमएस भेजे जा चुके हैं, उनसे टेलीफोन से भी सम्पर्क करें ।
श्री जैन कहा कि जिन खरीदी केन्द्रों पर अधिकांश किसानों से गेहूँ का उपार्जन हो चुका है और शेष किसान एसएमएस और सूचना के बावजूद गेहूँ नहीं बेचना चाहते वहां के केन्द्र उन स्थानों पर शिफ्ट करें, जिन केन्द्रों पर अभी भी बड़ी सख्यां में कृषकगण समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने आ रहे हैं ।
कलेक्टर ने यह भी दोहराया कि हर खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिये पेयजल, छाया इत्यादि बुनियादी सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम रखें । कलेक्टर ने हर खरीदी केन्द्र की कड़ी निगरानी रखने पर जोर देते हुये कहा कि ऐसे किसान जो एसएमएस में बताई गई तिथि पर गेहूँ लेकर नहीं आ पाये हैं, उनसे शुक्रवार के दिन खरीदी की जाये । उन्होंने ग्वालियर जिले में जिला प्रशासन द्वारा लागू किये गये टोकन पर्ची सिस्टिम का कड़ाई से पालन करने को भी कहा । बैठक में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने निर्धारित मानक की फसल खरीदी पर विशेष बल दिया । साथ ही कहा मंडी में हुई फसलों की खरीदी का सत्यापन कराया जाये । उन्होंने खरीदी के साथ-साथ किसानों का भुगतान तत्परता से करने के निर्देश भी दिये । इस मौके पर जानकारी दी गई कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये गेहूँ के 59 और चना, मसूर व सरसों के 6 खरीदी केन्द्र संचालित है।
समर्थन मूल्य पर अब तक 81 हजार 239 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी हो चुकी है। इसी तरह 13 हजार 735 क्विंटल चना, 145 क्विंटल मसूर और 9 हजार 733 क्विंटल सरसों की खरीदी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी 26 मई तक की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अनुभा सूद, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मनोज वार्ष्णेय , जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्री भदौरिया, व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक श्री संजय सक्सेना सहित खरीदी से जुड़े मैदानी अधिकारी मौजूद थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।